Advertisement
trendingPhotos805175
photoDetails1hindi

'Zombie Angelina Jolie' को 10 साल की सजा, Fatemeh Khishvand पर लगा था ईशनिंदा का आरोप

हॉलीवुड स्‍टार एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) की 'जॉम्बी' के नाम से जानी जाने वाली फतेमेह ख‍िशवंद (Fatemeh Khishvand) की मुसीबतें बढ़ गई हैं. फतेमेह ख‍िशवंद पर ईशनिंदा का आरोप लगा है. 

फतेमेह को हुआ था कोरोना

1/8
फतेमेह को हुआ था कोरोना

अप्रैल महीने में फतेमेह (Fatemeh Khishvand) को कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था. इस दौरान वे जेल में थीं. फतेमेह ख‍िशवंद को ईरान में लोग सहर तबर के नाम से भी जानते हैं. 

ऐसे हुआ सजा का खुलासा

2/8
ऐसे हुआ सजा का खुलासा

ईरान (Iran) की वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मासिह अलाइनजाद ने शुक्रवार को ट्वीट किया. इसमें उन्होंने फतेमेह ख‍िशवंद को सजा होने की बात का खुलासा किया था. उन्होंने इस इंस्‍टाग्राम स्‍टार की रिहाई के लिए भी अनुरोध किया है. 

मासिह अलाइनजाद ने किए खुलासे

3/8
मासिह अलाइनजाद ने किए खुलासे

बता दें, ईरान में ईशनिंदा के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है. पत्रकार मासिह अलाइनजाद (Masih Alinejad) ने कई दावे किए हैं. इनमें से एक है कि कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है. 

सोशल मीडिया पर छाई है ये खबर

4/8
सोशल मीडिया पर छाई है ये खबर

ईरान (Iran) के सोशल मीडिया पर फतेमेह ख‍िशवंद (Fatemeh Khishvand) की गिरफ्तारी की बात छाई हुई है. लोग दावा कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम स्टार पूरी तरह निर्दोष हैं. वह मेकअप और फोटोशॉप का उपयोग करके खुद की तस्वीरें एंजेलिना जोली की तरह बनाती हैं. 

नहीं है ईशनिंदा का मामला

5/8
नहीं है ईशनिंदा का मामला

लोगों का कहना है कि यह किसी भी तरह से ईशनिंदा का मामला नहीं है. लोग एंजेलिना जोली से भी अपील कर रहे हैं कि वे इंस्टाग्राम की रिहाई में अपना समर्थन दें.  

2019 में हुई थी गिरफ्तारी

6/8
2019 में हुई थी गिरफ्तारी

ईरान (Iran) एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2019 में फतेमेह ख‍िशवंद को गिरफ्तार किया गया. फतेमेह ख‍िशवंद की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोप में हुई है. 

गिरफ्तारी के बाद डिलीट हुआ इंस्टा अकाउंट

7/8
गिरफ्तारी के बाद डिलीट हुआ इंस्टा अकाउंट

गिरफ्तारी के बाद से फतेमेह ख‍िशवंद (Fatemeh Khishvand) का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है. कहा जा रहा है कि लंबी अदालती कार्यवाही के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया है. 

कराई करीब 50 सर्जरी

8/8
कराई करीब 50 सर्जरी

साल 2017 में फतेमेह ने करीब 50 सर्जरी कराई ताकि एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) जैसी बन सकें. फतेमेह ने तब साफ किया था कि वह अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं. ऐंजलिना जैसी दिखने की चाहत में फतेमेह अपनी पूरी सेहत बिगाड़ ली है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़