Advertisement
trendingPhotos1043791
photoDetails1hindi

ये हैं इंडस्ट्री की हॉट सिंगर्स, बोल्डनेस देख छूट जाएंगे बॉलीवुड हसीनाओं के पसीने

बॉलीवुड में ऐसी कई सिंगर्स हैं, जो खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. ये सिंगर्स अपनी आवाज ही नहीं हुस्न से भी फैंस को दीवाना बना लेती हैं. आइए आज इनके बारे में जानते हैं. यहां पर देखिए तस्वीरें...

कनिका कपूर

1/7
कनिका कपूर

कनिका कपूर 'बेबी डॉल', 'लवली', 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे गाने गा चुकी हैं. खूबसूरती के मामले में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

नेहा भसीन

2/7
नेहा भसीन

नेहा भसीन अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह 'कुछ खास है' और 'धुनकी' जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं.

मोनिका डोगरा

3/7
मोनिका डोगरा

मोनिका अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. वह 'दूरियां भी है जरूरी' गाने से खूब पॉपुलर हुई थीं. 

शलमली खोलगड़े

4/7
शलमली खोलगड़े

शलमली ने 'लत लग गई' और 'बलम पिचकारी' जैसे पार्टी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. सुरों की मलिका होने के साथ वह हॉटनेस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. 

सोना महापात्रा

5/7
सोना महापात्रा

सोना महापात्रा बॉलीवुड की ग्लैमरस सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने 'बेदर्दी राजा', 'अबरसरिया' जैसे गाने गाए हैं. 

नीति मोहन

6/7
नीति मोहन

नीति मोहन की सुरीली आवाज जेहन को सुकून देती हैं. उन्होंने 'तूने मारी एंट्री यार' और 'जिया रे' गानों को अपनी आवाज दी है. वह अपने हुस्न से फैंस के होश उड़ा देती हैं.

मोनाली ठाकुर

7/7
मोनाली ठाकुर

मोनाली ठाकुर गाने के साथ-साथ अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बना देती हैं. उन्होंने 'संवार लूं' और 'जरा जरा टच' जैसे शानदार गानों को गाया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़