Advertisement
trendingPhotos2353907
photoDetails1hindi

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देखें भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित ये फिल्में, रग-रग में भर जाएगा देशभक्ति का जुनून

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. करीब 60 दिन के युद्ध के बाद 26 जुलाई को भारत ने इस युद्ध में जीत हासिल की. कारगिल युद्ध पर कई फिल्में भी बनी हुई हैं. 

 

LOC: कारगिल

1/5
LOC: कारगिल

यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. हिंदी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म में से एक यह फिल्म कारगिल युद्ध पर आधारित है. 

 

शेरशाह

2/5
शेरशाह

यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवान विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कारगिल युद्ध की संघर्षों को देखा जा सकता है. 

 

शहीद-ए-कारगिल

3/5
शहीद-ए-कारगिल

2001 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल संघर्ष पर आधारित है. यह फिल्म हमें बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों की याद दिलाती है. 

 

फिफ्टी डे वॉर

4/5
फिफ्टी डे वॉर

कारगिल युद्ध पर बनी हुई इस फिल्म का नाम ही कारगिल युद्ध की लंबाई को दर्शाता है. भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित यह बेहद इमोशनल फिल्म है. 

 

गुंजन सक्सेना

5/5
गुंजन सक्सेना

यह फिल्म कारगिल युद्ध में पहली भारतीय महिला पायलट वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन को दर्शाती है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़