Kiara Advani Indian Look: यूं तो कियारा आडवाणी इतनी खूबसूरत हैं कि वो कुछ भी पहने कमाल ही दिखती हैं लेकिन इंडियन लुक में इस हसानी की खूबसूरती और भी निखर उठती है और इसकी गवाह है ये पांच तस्वीरें.
इन दिनों बी टाउन में किसी के चर्चे हो रहे हैं तो वो हैं कियारा आडवाणी. हाल ही में हिट पर हिट दे रहीं अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर कियारा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इस बार वो अपने स्टाइल से हर किसी का दिल चुराती नजर आ रही हैं.
व्हाइट डिजाइनर सूट पहने मुंबई में आज कियारा आडवाणी स्पॉट हुई और वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. ऑफ व्हाइट सूट पर खुले बाल, कानों में झुमके और पैरों में पंजाबी जूती.
उस पर कियारा आडवाणी की स्माइल के क्या कहना. कियारा बेमिसाल हुस्न ही नहीं बल्कि खूबसूरत मुस्काम की मलिका हैं और उनकी मुस्कुराहट हमेशा दिल चुरा लेती हैं. इस बार भी वहीं हुआ कियारा का ये दिलकश अंदाज भी कैमरों में कैद हो गया.
कियारा आडवाणी इन दिनों कामयाबी की उड़ान भर रही हैं. भूल भुलैया के बाद जुग जुग जीयो में कमाल अभिनय करने वालीं कियारा इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है.
काफी समय तक दोनों इस पर चुप्पी साधे रहे और हर बार इस रिश्ते से इंकार करते रहे हैं लेकिन अब इन दोनों ने खुलकर प्यार का इजहार कर दिया है. खबरें तो ये भी हैं कि शेरशाह के बाद दोनों फिर साथ फिल्म करने जा रहे हैं और इस साल के अंत तक ये शादी भी कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़