Advertisement
trendingPhotos808122
photoDetails1hindi

Nirahua-Aamrapali Dubey ने रचाई शादी? Photos Viral

निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इसे देख लगता है दोनों की शादी हो गई है. आप भी देखें ये फोटोज...

 

आम्रपाली-निरहुआ का दुल्हा-दुल्हन गेटअप

1/7
आम्रपाली-निरहुआ का दुल्हा-दुल्हन गेटअप

सोशल मीडिय पर वायरल हो रही फोटो में आम्रपाली (Aamrapali Dubey) दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. वहीं दिनेश (Dinesh Lal Yadav) दुल्हे के गेटअप में हैं. दोनों फोटो में काफी खुश लग रहे हैं. 

फैन्स हुए खुश

2/7
फैन्स हुए खुश

दिनेश लाल यादव (Nirahua) और आम्रपाली को दुल्हा-दुल्हन के रूप में देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं. 

निरहुआ ने शेयर की ये फोटो

3/7
निरहुआ ने शेयर की ये फोटो

निरहुआ (Nirahua) ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन दिया, 'ठीक है गोरखपुर आम्रपाली.' 

 

अरविंद अकेला ने किया ऐसा कमेंट

4/7
अरविंद अकेला ने किया ऐसा कमेंट

इस फोटो पर अरविंद अकेला ने कमेंट में लिखा, 'ठीक है जी.' वहीं अक्षरा सिंह ने कमेंट में लिखा, 'एकदम ठीक है.'

 

कनक पांडे का भी आया कमेंट

5/7
कनक पांडे का भी आया कमेंट

कनक पांडे ने भी कमेंट किया, 'बिल्कुल ठीक है.' इसके अलावा कई यूजर्स ने दिनेश और आम्रपाली की जोड़ी की तारीफ की 

जानें, दोनों की शादी का सच

6/7
जानें, दोनों की शादी का सच

अब अपको बताते हैं दोनों की शादी का सच. दरअसल, ये फोटो एक वीडियो शूट की है. इससे पहले ही निरहुआ (Nirahua) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'लगन स्पेशल गाना.' 

दोनों कर रहे फिल्म की शूटिंग

7/7
दोनों कर रहे फिल्म की शूटिंग

बता दें, निरहुआ और आम्रपाली (Aamrapali Dubey) गोरखपुर में रवि किशन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले आम्रपाली ने इसकी जानकारी दी थी. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़