Nora Fatehi Photo: नोरा फतेही वो हसीना है जिन्हें कुदरत ने भी खूब वक्त लेकर घड़ा है. अंग मानो शीशे से तराशे गए हों और चमके तो मानो सूरज की किरणों सा खिल उठे.
नोरा फतेही की खूबसूरती उनकी तस्वीरों से बयां होती है. जब चांदी सा चमक उठता है हसीना का बदन तो देखने वालों की रूह को भी मानो सुकून सा मिल जाता है. नोरा के इस रूप को देखकर तो कुदरत भी खिल उठती है.
नोरा को दमकना भी आता है और चमकना भी तभी तो खूबसूरती में उनका कोई सानी नहीं. निखरा चेहरा और दिलकश आंखों का दीदार हो जाएं तो बस मानो जन्नत ही नसीब हो गई समझो. नोरा का ये लुक भी किसी अप्सरा से कम नहीं है.
नोरा कुदरत की बनाई हसीन परी सी लगती हैं. बेदाग खूबसूरती जिसे हाथ लगाने से भी डर लगता है कि कहीं हुस्न मैला ना हो जाए. उस पर उनकी अंदाओं से तो आप वाकिफ हैं ही. नोरा के हुस्न के जलवे हजारों हैं जिन्हें दिखाने से उन्हें कोई परहेज नहीं.
नोरा फतेही का शीशे सा बदन जब चमकता है तो दूर आसमानों में भी हलचल हुए बिना नहीं रहती. सितारे भी गुफ्तगू करते हैं हसीना के हुस्न की. कई बार ये समझना मुश्किल हो जाता है कि नोरा स्टाइलिश हैं या फिर खुद स्टाइल ही नोरा से बनता है.
किसी ने खूब ही कहा...सोने जैसा रंग है तेरा, चांदी जैसे बाल..नोरा भी हुस्न के मामले में खूब धनवान हैं. जो चैन भी देती हैं और बेकरारी भी बढ़ा देती हैं. यानि दर्द भी नोरा ही हैं और सुकून भी. यही तो है नोरा के हुस्न की जादूगरी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़