Malti Marie Chopra Jonas Photos: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल यानी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का अपने परिवार में स्वागत किया. मालती आज यानी 15 जनवरी, 2023 को अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं. मालती के पहले बर्थडे पर देखें उनकी सबसे क्यूट तस्वीरें...
आपको बता दें कि स्टार कपल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए अपनी बेटी का अपने परिवार में स्वागत किया है. इस कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा एक भी बार सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है लेकिन उसकी झलक् कई बार दिखाई है.
प्रियंका और निक ने अपनी बेटी का नाम अपनी मांओं के नामों पर रखा है. प्रियंका की मां 'मधुमालती' और निक की मां 'मैरी' के नामों को मिलाकर, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) है.
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, प्रियंका और निक ने अन तक अपनी बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है. वो जब भी मालती के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं, या तो उनमें उसका चेहरा दिख नहीं रहा होता है या फिर चेहरे को किसी इमोजी से ढक दिया जाता है.
पिछले साल के पोस्ट के हिसाब से प्रियंका और निक की लाडली का बर्थडे आज यानी 15 जनवरी को होता है लेकिन निक ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी का पहला बर्थडे काफी शानदार तरीके से मनाया. उनके इस स्टेटमेंट ने फैंस में बर्थडेट को लेकर कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है.
यहां आपने देखीं, मालती मैरी चोपड़ा जोनस की कई सारी क्यूट तस्वीरें जिनमें उनका फेस तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन कहीं पैर तो कहीं गाल, उनकी क्यूटनेस हर तरह से सामने आ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़