Actors Female Role: गोविंदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सलमान खान और रितेश देशमुख से लेकर बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो फिल्मों में महिला का किरदार निभा चुके हैं. इन सभी सितारों का फीमेल लुक देखकर आपके लिए भी इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाएगा.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म 'हड्डी' में एक महिला का किरदार निभाते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें नवाज ग्लैमरस हसीना बनकर फैन्स के होश उड़ा रहे हैं.
साल 1997 में आई फिल्म 'चाची 420' में कमल हासन की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म में कमल ने 'चाची' का रोल निभाया था.
फिल्म 'आंटी नंबर 1' में गोविंदा एक महिला बनकर लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस फिल्म में गोविंदा के इस लुक को काफी पसंद किया गया था.
प्रीति जिंटा, अक्षय कुमार और सलमान खान स्टारर फिल्म 'जानेमन' में सलमान खान ग्लैमरस लड़की के लुक में नजर आए थे. सलमान का यह रूप देखकर दर्शक भी हैरान रह गए थे.
फिल्म 'हमशक्ल' में रितेश देशमुख ने महिला बनकर फैनस् को खूब गुदगुदाया था. उनका यह अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया था.
फिल्म 'पेइंग गेस्ट' में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने महिला का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनका वर्सेटाइल एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़