Advertisement
trendingPhotos1649263
photoDetails1hindi

Shah Rukh Khan Sister: कौन हैं शाहरुख खान की बहन? गुमनामी की जिंदगी हैं जीती!

Who is Shah Rukh Khan Sister?: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी फैमिली हरदम लाइमलाइट में रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान की एक सगी बहन भी है. जी हां...शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Sister) की सगी बहन का नाम शहनाज लालारुख खान है. शहनाज लालारुख खान एक्टर की वाइफ और उनके बच्चों की तरह हरदम लाइमलाइट में नहीं रहती हैं. शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख आखिर क्यों गुमनामी की जिंदगी जीती हैं, आइए यहां जानते हैं...

1/5

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो शाहरुख खान की बहन शहनाज लंबे समय तक डिप्रेशन में रही हैं. कहा जाता है कि एक सदमे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. यहां तक कि वह मौत के मुंह तक चली गई थीं.

2/5

कहा जाता है जब शाहरुख खान के पैरेंट्स का निधन हुआ तो उनकी बहन शहनाज को गहरा सदमा लगा. शाहरुख की बहन को पहली बार सदमा तब लगा जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी को देखा था. तब शहनाज एक टक उन्हें देखती रह गईं और फिर चक्कर खाकर जमीन पर गिर गईं. जमीन पर गिरने से उन्हें सिर में चोट आ गई थी. 

3/5

फिर शाहरुख खान की बहन शहनाज 2 साल तक ना ही रोईं और ना ही उन्होंने किसी से बात की थी. कहा जाता है कि उस समय शहनाज लालारुख की इतनी तबीयत खराब थी कि डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए थे. 

4/5

खबरों की मानें तो जब शाहरुख खान दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग स्विट्जरलैंड में कर रहे थे तब उनकी बहन का इलाज चल रहा था. एक्टर अपनी बहन को अपने साथ ही लेकर गए थे. फिर जब उनकी मां चल बसीं तब शहनाज एक बार फिर सदमे में चली गईं.

5/5

कहा जाता है कि शाहरुख खान की  बहन शहनाज एक्टर के तीनों बच्चों से बेहद करीब हैं और उनपर खूब प्यार लुटाती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़