Advertisement
trendingPhotos2308252
photoDetails1hindi

मूवीज जिन्हे ऑडियंस ने नहीं किया पसंद मगर IMBD रेटिंग पर की टॉप

  बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ फिल्में जिन्हें ऑडियंस ने बकवास बताया, लेकिन उन्हें IMBD पर 8 या उससे ज्यादा की रेटिंग मिली है. ये फिल्में अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंसेस के लिए क्रिटिक्स द्वारा सराही गई हैं.  

स्वदेश

1/6
स्वदेश

 

 

शाहरुख खान स्टार्रर इस फिल्म को स्ट्रांग सोशल मैसेज और स्टोरीटेलिंग के लिए सराहा गया. IMBD रेटिंग 8.2, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

 

अंधाधुन

2/6
अंधाधुन

 

 

 आयुष्मान खुराना की इस थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. IMBD रेटिंग 8.3, लेकिन कुछ ऑडियंस को इसका काम्प्लेक्स प्लॉट समझ नहीं आया.

 

तारे ज़मीन पर

3/6
तारे ज़मीन पर

 

 आमिर खान की ये मूवी स्पेशली बच्चों के ऊपर थी. IMBD रेटिंग 8.4, लेकिन कुछ लोगों को यह धीमी गति की लगी।

 

उड़ान

4/6
उड़ान

 

 

ये कमिंग ऑफ एज ड्रामा क्रिटिक्स को बहुत पसंद आई. IMBD रेटिंग 8.1, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही.

 

ब्लैक

5/6
ब्लैक

 

 

रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की स्ट्रांग परफॉर्मेंसेस के बावजूद, कुछ ऑडियंस को यह डिप्रेसिंग लगी. इसकी IMBD रेटिंग 8.2 है.

 

मसान

6/6
मसान

 

 

रियलिस्टिक पोर्ट्रेयल ऑफ लाइफ के लिए क्रिटिक्स ने इसे खूब सराहा. IMBD रेटिंग 8.1, लेकिन इसे कॉमर्शियल सक्सेस नहीं मिली.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़