Advertisement
trendingPhotos796093
photoDetails1hindi

PHOTOS: Aditya Narayan का हुआ तिलक, जल्द दुल्हनिया को लाएंगे घर

शादी से पहले आदित्य (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

आदित्य ने यूं जाहिर किया था प्यार

1/6
आदित्य ने यूं जाहिर किया था प्यार

आदित्य ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि हम शादी कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं कि श्वेता मुझे मिली और हम अब दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)

आदित्य नरायण का तिलक

2/6
आदित्य नरायण का तिलक

शादी से पहले आदित्य (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

अदित्या लग रहे थे स्मार्ट

3/6
अदित्या लग रहे थे स्मार्ट

अपने तिलक वाले दिन आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने डार्क ब्लू कलर का कुर्ता पहना था. वहीं श्वेता, ऑरेंज कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं. आदित्य के फैन क्लब पर कई वीडियोज सामने आए, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं, 

उदित नरायण ने दिया बेटे को आशीर्वाद

4/6
उदित नरायण ने दिया बेटे को आशीर्वाद

इन फोटोज और वीडियोज में श्वेता और आदित्य बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की प्यार भरी बॉन्डिंग तस्वीरों में देखी जा सकती है. दोनों को माता-पिता भी फोटोज में आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में उदित नारायण (Udit Narayan) कपल को आशीर्वाद देते दिखे. उदित के साथ उनकी पत्नी दीपा नायारण भी खड़ी थीं.

 

कई नामी हस्तियों को दिया गया न्योता

5/6
कई नामी हस्तियों को दिया गया न्योता

बता दें, आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को होनी है. शादी में उदित नारायण ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण भेजा है. उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

श्वेता और आदित्य की लंबी दोस्ती

6/6
श्वेता और आदित्य की लंबी दोस्ती

बता दें कि श्वेता और आदित्य एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं. इससे पहले आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अपनी और श्वेता की एक फोटो भी शेयर की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़