रील नहीं मिलिए Nirahua की रीयल लाइफ पत्नी से..बिना हार-श्रृंगार के लगती हैं परी सी...Amrapali Dubey को देती हैं मात
topStories1hindi1546843

रील नहीं मिलिए Nirahua की रीयल लाइफ पत्नी से..बिना हार-श्रृंगार के लगती हैं परी सी...Amrapali Dubey को देती हैं मात

Dinesh Lal Yadav Wife Photo: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव की जोड़ी पर्दे पर भले ही आम्रपाली दुबे के साथ खूब जमती हो लेकिन असल में निरहुआ अपनी रीयल लाइफ पार्टनर के मुरीद हैं. हो भी क्यों ना...बिना हार-श्रृंगार के ही उनकी पत्नी हीरोईनों को मात जो देती हैं. 

रील नहीं मिलिए Nirahua की रीयल लाइफ पत्नी से..बिना हार-श्रृंगार के लगती हैं परी सी...Amrapali Dubey को देती हैं मात

Nirahua and Amrapali Dubey: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ की पत्नी का जिक्र जब भी आता है तो लोग आम्रपाली दुबे को ही उनकी जीवन संगिनी समझ लेते हैं. लेकिन ये सच नहीं है. भले ही रील लाइफ में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी हिट हो लेकिन रीयल लाइफ में दिनेश लाल यादव की पत्नी कोई और हैं और एक्टर उनके जबरदस्त मुरीद भी हैं. हो भी क्यों ना...बिना हार श्रृंगार के ही उनकी बीवी बड़ी बडी हीरोईनों को जो मात दे देती हैं.


लाइव टीवी

Trending news