दुलकर सलमान ने फैंस को दिया ईद का सरप्राइज, किया 'Kurup' का पोस्टर रिलीज
Advertisement
trendingNow1686259

दुलकर सलमान ने फैंस को दिया ईद का सरप्राइज, किया 'Kurup' का पोस्टर रिलीज

दुलकर अपने प्रशंसकों के साथ अपने काम और निजी जीवन की जानकारियां साझा करने को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं.

दुलकर सलमान ने फैंस को दिया ईद का सरप्राइज, किया 'Kurup' का पोस्टर रिलीज

नई दिल्ली: अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने रविवार को अपनी फिल्म का R शेयर कर अपने प्रशंसकों को 'एक छोटा ईद सरप्राइज' दिया. निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म को ईद पर सिनेमाघरों में लगना था लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) on

दुलकर ने पोस्टर कैप्शन देते हुए लिखा, "यह आपके लिए छोटा ईद सरप्राइज है, 'कुरुप' का नया पोस्टर, यह फिल्म आज रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें सिर्फ पोस्टर से काम चलाना होगा."

दुलकर अपने प्रशंसकों के साथ अपने काम और निजी जीवन की जानकारियां साझा करने को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं.

पिछले महीने इंस्टाग्राम पर उनके पचास लाख फॉलोवर पूरे हुए हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news