Gori Nagori Dance Video: धीरे-धीरे सपना चौधरी का पत्ता अब कटने वाला है. क्योंकि कई हसीनाएं अब अपने ठुमकों से लोगों का मनोरंजन करने लगी हैं और उनमें से एक नाम है गोरी नागोरी.
Trending Photos
Haryanvi Dancer Gori Nagori Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी का नाम सबसे अव्वल नंबर पर आता है. उनके गानों पर आज भी लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे सपना चौधरी का पत्ता अब कटने वाला है. क्योंकि कई हसीनाएं अब अपने ठुमकों से लोगों का मनोरंजन करने लगी हैं और उनमें से एक नाम है गोरी नागोरी, जो इस वक्त 'बिग बॉस' में अपने नाम की धूम मचा रही हैं. गोरी नागोरी जब मंच पर डांस करने पहुंचती है तो लाखों की भीड़ धक्का-मुक्की करने लगती है. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया पर रोज ही इनका कोई न कोई गाना धमाल मचा देता है.
गोरी का डांस
इसी बीच इनका एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो शेयर होते ही खबरों में आ गया है. इस वीडियो में गौरी ने सफेद कलर का सूट पहना हुआ है जिसमें वह कहर लग रही हैं.
सपना को दी टक्कर
एक्ट्रेस ने इस वीडियो में 'आंख्या का यो काजल' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. गोरी नागोरी सफेद सूट में एकदम परी जैसी लग रही है और लोग उनके हुस्न पर मर मिट रहे हैं.स्टेज पर यह हसीना अपने जलवों का जादू बिखेर रही हैं लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
गोरी के बारे में
वैसे तो गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है इनका असली नाम तसलीमा बानो है. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था लेकिन इनके घरवाले नहीं चाहते थे कि गोरी कभी भी डांसर बने. इसके लिए उन्हें बांधकर भी रखा गया लेकिन अपनी टैलेंट को दिखाने के लिए गोरी नागोरी ने कोई भी सैक्रिफाइस नहीं किया.