Yash Trimmed His Beard: 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) में यश के लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यश अपनी लंबी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Yash Trimmed His Beard: सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में यश के लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है. 'रॉकी भाई' के किरदार में उनका जबरदस्त स्वैग देखने को मिलता है, जिस पर फैंस फिदा हैं. इस बीच यश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में यश (Yash) अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ दिख रहे हैं. राधिका बहुत बहुत खुश हैं कि उनके पति अपनी दाढ़ी को ट्रिम करने जा रहे हैं. यश कैची से अपनी लंबी दाढ़ी को काटते हैं और फिर ट्रिमर से ट्रिम करते हैं. इसके बाद हेयर ड्रेसर उनकी दाढ़ी को सेट करता करता हुए दिखता है. यश का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यहां पर देखें वीडियो...
दरअसल, यश (Yash) का ये वीडियो साल 2018 का है, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. जब यश पहली बार पिता बनने जा रहे थे तब उन्होंने अपनी दाढ़ी ट्रिम करा ली थी. यश और राधिका दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. कपल की बेटी का नाम आर्या, तो बेटे का नाम अथर्व है.
300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
यश (Yash) की 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को हिंदी बेल्ट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का हिंदी वर्जन 300 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' के बाद ये पहली फिल्म है, जिसने इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इससे पहले 2014 में आमिर खान की 'पीके', 2015 में 'बजरंगी भाईजान', 2016 में 'सुलतान और दंगल', 2017 में 'टाइगर जिंदा है', 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू', 2019 में 'वॉर' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. वहीं साल 2017 में 'बाहुबली 2' अकेली फिल्म थी जिसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बताते चलें कि 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं. यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल जैसी भाषाओं में 27 मई से स्ट्रीम होगी.
इसे भी पढ़ें: KGF 2 Box Office Collection: रॉकी भाई ने भरी हुंकार, बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ के रिकॉर्ड भी छूटे पीछे
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें