Sapna Choudhary Song: हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी और राखी सावंत में हुआ डांस कॉम्पिटिशन, देखें कौन जीता?
Advertisement
trendingNow11195607

Sapna Choudhary Song: हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी और राखी सावंत में हुआ डांस कॉम्पिटिशन, देखें कौन जीता?

Sapna Choudhary Rakhi Sawant Dance Face Off: सपना चौधरी और राखी सावंत दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं और जब ये बेहतरीन डांसर एक साथ एक स्टेज पर मौजूद हो तो फिर क्या कहने. देखिए दोनों का साथ में मजेदार डांस.

(फोटो - सोशल मीडिया)

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी जहां हरियाणवी डांस की क्वीन हैं तो वहीं राखी सावंत बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर रह चुकी हैं. दोनों ही डांस करती हैं तो गजब ढाती हैं. और इनके इस हुनर का दीवाना भला कौन नहीं है. लेकिन तब क्या हो जब ये दोनों ही हसीनाएं स्टेज पर एक साथ आकर डांस करें. ऐसा ही हुआ था सालों पहले जब राखी सावंत और सपना चौधरी ने साथ में एक स्टेज शेयर किया और फिर राखी का हरियाणवी डांस देख खूब सीटियां बजीं. 

'तेरी आंख्या का यो काजल' पर नाचीं दोनों 

यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में सपना चौधरी और राखी सावंत एक साथ सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस करती दिख रही हैं. सपना अपने ही बेहतरीन स्टाइल में डांस करती हैं और राखी उनके स्टेप को हुबहू फॉलो कर रही हैं और उनके इस अंदाज पर पब्लिक तालियां बजाती नहीं थक रहीं. इस वीडिय में दोनों का बॉन्डिंग और केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 94 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर आपने राखी और सपना की ये जुगलबंदी नहीं देखी है तो यहां देख लीजिए. 

सपना चौधरी आज एक बड़ी स्टार हैं और बड़ी स्टार बनने के बाद भी उन्हें स्टे पर डांस करना खूब पसंद हैं वो आज भी स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं और सपना को देखने के लिए आज भी भारी भीड़ जुटती हैं. सपना अक्सर अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

वहीं बात करें राखी सावंत की तो इन दिनों राखी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबर है कि राखी ने ब्वॉयफ्रेंड संग चुपके चुपके सगाई भी कर ली है और जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे हैं.   

यह भी पढ़ेंः Amrita Singh and Saif Ali Khan: 12 साल छोटे सैफ से 13 साल में ही टूट गया था रिश्ता! जानें क्यों नफरत और चिड़ में बदल गया इनका प्यार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news