सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो हरा सूट पहे स्टेज पर नजर आ रही हैं. गाना शुरू होता है और उसी के साथ शुरू हो जाता है सपना का डांस भी.
Trending Photos
Sapna Choudhary Stage Performance: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमके भी कमाल के हैं. एक एक ठुमका मानों लाखों का. उस पर उनकी स्माइल और गजब का अंदाज दिल लूट लेता है. अब एक बार फिर सपना आईं और छा गई हैं. स्टेज पर ऐसी झूमकर नाचीं सपना कि देखने वाले बस देखते ही रह जाए.
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो हरा सूट पहे स्टेज पर नजर आ रही हैं. गाना शुरू होता है और उसी के साथ शुरू हो जाता है सपना का डांस भी. हरियाणवी गाने पर डांस के दौरान लग रहे एक एक ठुमके और उनकी प्यारी सी स्माइल पर दिल हारने का मन करता है. लेकिन गजब तब हो जाता है जब सपना चौधरी तान लेती हैं घूंघट और घूंघट की ओट से उनके इशारे जान ले लेते हैं.
सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं और इन 13 सालों में उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर बखूबी तय किया है. ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ से लेकर अब तक सपना चौधरी को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी है. इन 13 सालों में वो हरियाणा से निकलकर मुंबई तक पहुंचीं जा पहुंचीं और खूब नाम कमाया.
सपना चौधरी को बिग बॉस जैसे शो में जाने का मौका भी मिला और जिंदगी में आए इस मौके को उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया. वो शो में नजर आईं और रातों रात स्टार बन गईं. जहां पहले उनकी पहचान केवल हरियाणा, यूपी और दिल्ली तक ही सीमित थी तो वहीं बिग बॉस में आने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में भी काम करने का मौका मिला. उनकी फिल्म रिलीज हुई. वो बॉलीवुड गानों में भी दिखी और टेलीविजन पर शो को होस्ट भी किया.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें