जब भोजपुरी स्टार Nirahua के सिर चढ़ा नशा, फ्लाइट में एयर होस्टेस से की बदतमीजी; फिर..
topStories1hindi1555697

जब भोजपुरी स्टार Nirahua के सिर चढ़ा नशा, फ्लाइट में एयर होस्टेस से की बदतमीजी; फिर..

Nirahua Controversies: भोजपुरी के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ. जो सालों से इंडस्ट्री पर काबिज है. निरहुआ की गिनती काफी सीधे-साधे व्यक्तित्व वाले इंसान के तौक पर की जाती है. लेकिन इनके नाम पर भी कई कॉन्ट्रोवर्सी दर्ज है.

 

जब भोजपुरी स्टार Nirahua के सिर चढ़ा नशा, फ्लाइट में एयर होस्टेस से की बदतमीजी; फिर..

Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के असल हीरो की बात की जाए तो वो हैं दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ जो खूब चर्चा में रहते हैं कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी आम्रपाली दुबे संग अपने अफेयर को लेकर. इसके बावजूद निरहुआ को काफी सीधा साधा एक्टर करार दिया जाता है. कहा जाता है कि निरहुआ दिल के बेहद ही अच्छे इंसान हैं. लेकिन इसके बावजूद निरहुआ के साथ भी कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ी हैं. जिनमे से एक हम आपको बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news