जब स्टेज पर नाचते-नाचते बैलेंस खो बैठीं Sapna Choudhary, गिरीं और फिर...
Advertisement
trendingNow1981646

जब स्टेज पर नाचते-नाचते बैलेंस खो बैठीं Sapna Choudhary, गिरीं और फिर...

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का इस तरह खुद को एक अजीब सी मुश्किल से निकालकर कॉन्फीडेंस साबित करने वाला ये वीडियो लोगों को जमकर पसंद आ रहा है.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट, हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का कोई भी स्टाइल कोई भी अदा उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ाने का काम करती है. इस बात का उनका एक पुराना वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. इस वीडियो में सपना चौधरी डांस करते हुए अचानक अपना बैलेंस खो बैठीं (Sapna Choudhary  Oops Moment). अब सालों बाद एक बार फिर यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाए है. 

इवेंट के दौरान हुआ कुछ ऐसा

यह वीडियो तब का है जब साल 2019 में सपना एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने ही अलग-अलग गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. लेकिन इन में से एक वीडियो ऐसा है जो एक बार फिर सपना के बेहतरीन डांसर होने का सबूत दे दिया. उन्होंने अपनी फुर्ती और एक परफेक्ट डांसर के तौर पर एक बार फिर खुद को साबित किया है. देखिए ये वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash (@sapna__choudhary___)

पॉपुलर सॉन्ग पर लगाए ठुमके 

वीडियो में सपना अपने पॉपुलर सॉन्ग पर नाचती दिख रही हैं इसी बीच वह बैक में छुकती हुई नजर आती हैं. लेकिन इस मुश्किल स्टेप को करते हुए अचानक सपना अपना बैलेंस खो देती हैं, लेकिन तुरंत ही वह खुद को संभाल कर तुरंत चीजों को अपने कंट्रोल में कर लेती हैं. वह अगले ही पल दूसरा स्टेप करने लगती हैं. लेकिन सपना ने यह सब इतनी तेजी में किया कि शायद सामने बैठी ऑडियंस इस बात को नोटिस ही नहीं कर सकी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash (@sapna__choudhary___)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash (@sapna__choudhary___)

 

इन गानों पर भी दिखाया जलवा

जब बाद में यह बैक स्टेज से बना वीडियो सामने आया तो सपना के बेहतरीन डांसर होने की यह कला भी सामने आई है. वैसे इसके अलावा भी इस शो की कई सारे दूसरे वीडियोज भी सामने आए हैं. जिनमें सपना 'तेरी आंख्या...', 'घूंघट' और 'गोली मारे' जैसे जबरदस्त गाने पर डांस कर रही हैं. 

इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari ने चुस्त ड्रेस में दिखाईं बोल्ड अदाएं, VIDEO पर मर-मिटे फैंस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news