Pratishtha Sharma ने यूट्यूब VIDEOS से मचाई धूम, ये रही सीरीज की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1826717

Pratishtha Sharma ने यूट्यूब VIDEOS से मचाई धूम, ये रही सीरीज की पूरी लिस्ट

प्रतिष्ठा शर्मा (Pratishtha Sharma) चैनल के इस लिस्ट में है, टॉप वीडियो के जीरो से मिलियन तक का सफर!

Pratishtha Sharma ने यूट्यूब VIDEOS से मचाई धूम, ये रही सीरीज की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: यूट्यूबर प्रतिष्ठा शर्मा (Pratishtha Sharma) जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपनी मेहनत से सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. वहीं, यूट्यूब पर उनके वीडियोज में कॉमिक कंटेंट की वजह से उन्हें दर्शक खूब प्यार भी दे रहे हैं. आज हम आपको 'प्रतिष्ठा शर्मा' (Pratishtha Sharma) चैनल के उन वीडिओज की सीरीज के नाम बता रहे हैं, जिसके कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद तो किया है. साथ ही दूसरे पार्ट की डिमांड भी की. 

ये है पूरी लिस्ट
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले सीरीज का नाम 'फननिएस्ट व्हिस्पर चैलेंज फीट. हर्ष बेनीवाल' है, जिस पर 1.8 मिलियन के साथ सबसे ज्यादा व्यूज हैं. दूसरे नंबर पर 'टाइप्स ऑफ गर्ल्स इन अ जिम' है, जिस पर 1.7 मिलियन व्यूज हैं. तीसरे नंबर पर 'इफ योर ब्रेन वेयर अ पर्सन' है, जिस पर 1.5 मिलियन व्यूज हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर 'मां और पूर्व के किस्से' हैं, जिस पर 1 मिलियन व्यूज हैं.

बता दें कि, प्रतिष्ठा शर्मा (Pratishtha Sharma) के यूट्यूब चैनल पर टोटल 30 वीडिओज अपलोड हैं, जिस पर टोटल व्यूज 15 मिलियन से ज्यादा है. प्रतिष्ठा ने 3 दिन पहले अपने चैनल पर 'ऑनेस्ट गर्ल्स बैचलररेट' नाम की सीरीज अपलोड की है, जिसके अभी तक के व्यूज 1 लाख से ऊपर हैं.

वहीं, वीडियो के कंटेंट भी काफी एंटरटेनिंग है. प्रतिष्ठा के कॉमिक कंटेंट के कांसेप्ट हमेशा हटकर रहते है, जिसे देखकर आप अपनी जिंदगी से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे. 

प्रतिष्ठा शर्मा (Pratishtha Sharma) कहती हैं कि एक सक्सेसफुल करियर के लिए आपको हमेशा डटकर खड़े रहना पड़ेगा. शार्ट टर्म कुछ नहीं होता, हमेशा सही रास्ते पर चलिए. ऐसे में एक न एक दिन आपको सक्सेस जरूर मिलेगी. वहीं, वह अपने फ्यूचर वीडिओज को लेकर बताती हैं कि वह एक फिक्शन कंटेंट वीडियो बनना चाहती हैं. जिसे इस साल वो जरूर करेंगी.

हम उम्मीद करते हैं कि प्रतिष्ठा आगे भी अपने वीडिओज और कंटेंट से सभी को इसी तरह गुदगुदाते रहें.

Trending news