'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस ने -22 डिग्री में किया प्री वेडिंग शूट, ठंड से मरते-मरते बचीं, नेटिजन्स बोले- पागलपन...
Advertisement
trendingNow12161410

'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस ने -22 डिग्री में किया प्री वेडिंग शूट, ठंड से मरते-मरते बचीं, नेटिजन्स बोले- पागलपन...

Aarya Vora: 'देवों के देव महादेव' फेम टेलीविजन एक्ट्रेस आर्या वोरा अपने प्री-वेडिंग शूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. आर्या वोरा ने स्पीति वैली में माइनस 22 डिग्री में अपना प्री-वेडिंग शूट किया, जिसकी वजह से वह ठंड से मरने वाली थीं. 

प्री-वेडिंग शूट में मरते-मरते बचीं टीवी एक्ट्रेस

Aarya Vora: 'देवों के देव महादेव' टेलीविजन धारावाहिक से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस आर्या वोरा ने हाल ही में साझा किया है कि उन्होंने अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट माइनस 22 डिग्री में शूट किया था, जिसकी वजह से वह मरते-मरते बची थीं. 2013 में आए शो 'देवों के देव महादेव' से आर्या वोरा ने टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था. शो में आर्या ने सिद्धि का रोल निभाया था. आर्या वोरा ने इसी साल फरवरी में अपने बॉयफ्रेंड रंजीत से शादी की. हालांकि, अपनी शादी के प्री-वेडिंग शूट की वजह से आर्या वोरा अब सुर्खियां बटोर रही हैं. 

आर्या वोरा ने अपनी शादी का प्री-वेडिंग शूट स्पीति वैली में माइनस 22 डिग्री में शूट किया था. आर्या ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट का वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह हाइपोथर्मिया की वजह से मरने वाली थीं. वीडियो में हम देख सकते हैं कि आर्या बहुत ज्यादा ठंड की वजह से बेहोश हो गई हैं. लेकिन फिर भी एक्ट्रेस से इंफ्लुएंसर बनी आर्या वोरा ने स्ट्रैपलेस काले रंग का गाउन पहनकर कम तापमान में शूटिंग जारी रखी.

क्या दलजीत कौर ले रहीं सलमान खान के शो में हिस्सा? खोलेंगी दूसरी शादी टूटने का राज

आर्या वोरा ने खुद शेयर किया प्री-वेडिंग का वीडियो
आर्या वोरा ने अपने प्री-वेडिंग शूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आर्या वोरा ने लिखा है, 'क्या आप ऐसा करने का साहस करेंगे? मैं ठंड से ठिठुरते हुए मरने वाली थी, लेकिन हमें हम दोनों के वॉकिंग शॉट को कैमरे में कैद करना था.' आर्या वोरा ने आगे बताया कि इसके बाद उन्हें हाइपोथर्मिया हो गया था. ऐसा लग रहा था कि कोई मेरे हाथों पर लगातार एसिड डाल रहा है. मैं इसे सहन नहीं कर पा रही थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aarya voraa  India  (@aaryavora)

नेटिजन्स ने किया आर्या वोरा के वीडियो पर रिएक्ट
हालांकि, आर्या वोरा का वह ड्रीम शॉट पूरा हो गया, जिसकी प्लानिंग वह पिछले सालभर से कर रही थीं. लेकिन बहुत से नेटिजन्स ने आर्या वोरा के एक्ट को पागलपन बताया है. नेटिजन्स आर्या के इस वीडियो पर मिली-जुले रिएक्शंस दे रहे हैं. एक नेटिजन ने लिखा है, 'इसीलिए शिक्षा और कॉमन सेंस की आवश्यकता है.' वहीं, एक अन्य नेटिजन ने लिखा, 'यह देखना हास्यास्पद और दुखद है कि तस्वीरें कितनी महत्वपूर्ण हो गई हैं! क्या कोई एक शॉट के बदले अपनी जान देने को तैयार है? हे भगवान..'

आर्या वोरा का एक्टिंग करियर
आर्या वोरा ने 2007 में आई फिल्म 'माय फ्रेंड गणेश' से डेब्यू किया था. इसके बाद 2013 में उन्हें 'देवों के देव महादेव' में भगवान गणेश की पत्नी सिद्धि का रोल करने का मौका मिल गया था. इसी से आर्या वोरा ने पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आर्या एक शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं. टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया से दूर होकर अब आर्या वोरा एक इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं.

Trending news