Anupama के हाथ लगेगी एक और कामयाबी, वनराज-काव्या से छीनी जाएगी नौकरी
Advertisement
trendingNow1935870

Anupama के हाथ लगेगी एक और कामयाबी, वनराज-काव्या से छीनी जाएगी नौकरी

Anupama Spoiler Alert: काव्या (Madalsa Sharma) के साथ ही वनराज (Sudhanshu Pandey) को भी बड़ा झटका लगने वाला है. दोनों के हाथ से नौकरी जाने वाली है. वहीं अनुपमा अपने मकसद में कामयाब होगी. 

 

अनुपमा, वनराज और काव्या, डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: 'अनुपमा' (Anupama) टीवी सीरियल में हर दिन एक नया ट्विस्ट आना तय है. आखिर यही तो सीरियल की यूएसपी है. इस लिए लोगों का शो फेवरेट बना हुआ है और हर बार टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहता है. अब शो में ऐसा मोड़ आने वाला है, जिससे पूरे शाह परिवार की काया पलट जाएगी. एक ओर जहां शाह परिवार और अनुपमा खुशी से फूले नहीं समाएंगे तो वहीं वनराज-काव्या (Vanraj-Kavya) के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आएंगी. काव्या और वनराज को बड़ा झटका लगने वाला है. 

  1. बा ने स्वीकारा समर-नंदिनी का रिश्ता
  2.  
  3. काव्या-वनराज की जाएगी नौकरी
  4. अनुपमा की डांस एकेडमी होगी तैयार
  5.  

     

     

बा ने स्वीकारा समर-नंदिनी का रिश्ता

बीते एपिसोड में आपने देखा कि बा समर-नंदिनी का रिश्ता स्वीकार लेती हैं. शो में दिखाया गया कि अनुपमा (Anupama) समर-नंदिनी से उनका दिन खराब करने के लिए माफी मांगती है. गुस्से में चली गईं बा वापस आती हैं और पूरे परिवार को सरप्राइज देती हैं. सगाई के लिए बा रिंग लेकर लौटती हैं. अंत में बा दोनों के रिश्ते को अपना लेती हैं. समर को जन्मदिन पर जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट मिलता है. वनराज (Sudhanshu Pandey) भी अपने बेटे के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट में पॉलिसी देता है. 

अनुपमा के सामने टशन दिखाती है काव्या

ये सब देख रही काव्या भड़क जाती है और वनराज (Sudhanshu Pandey) से पूछती है कि वो अपने पैसे समर को क्यों दे रहा है. वनराज काव्या को कहता है कि वो उसके परिवार से दूर रहे. अब आगे दिखाया गया कि अगली सुबह किंजल को ऑफिस से बॉस का फोन आता है और ऑफिस जल्दी पहुंचने के लिए कहा जाता है. काव्या (Madalsa Sharma) इस दौरान अति उत्साहित नजर आती है और अनुपमा (Anupama) के सामने कहती है कि क्लाइंट के इंप्रेस होने की वजह से जल्दी बुलाया गया होगा. 

अनुपमा की डांस एकेडमी होगी तैयार

इस पर काव्या (Madalsa Sharma) को किंजल समझाती है कि इतना उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. इसके बाद काव्या वनराज-अनुपमा को बेइज्जत करती है. इसके जवाब में वनराज (Sudhanshu Pandey) भी उसे खरी-खोटी सुनाता है. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा घर लौटकर बा-बापूजी को प्रसाद देगी. साथ ही अनुपमा (Anupama) की डांस एकेडमी भी खुल जाएगी, जिससे वो बहुत खुश है. उसके सालों का सपना पूरा हो गया है. 

काव्या-वनराज की जाएगी नौकरी

वहीं ऑफिस पहुंची काव्या (Madalsa Sharma) और किंजल को बॉस से शॉक मिलने वाला है. दरअसल, पता चलेगा कि काव्या ने क्लाइंट्स को गलत पीपीटी दे दी थी, जिसकी वजह से क्लाइंट्स नाराज हो गए और अब इस सबसे नाराज बॉस कव्या को नौकरी से निकाल देगा. किंजल ये सब होता देखती रह जाएगी और कुछ नहीं कर पाएगी. वहीं वनराज की भी नौकरी जाने वाली है. वनराज (Sudhanshu Pandey) का दोस्त कुछ लॉस की वजह से रेस्टोरेंट बंद कर देगा. अब ऐसे में काव्या-वनराज की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 'अनुपमा' (Anupama) का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. 

VIDEO

ये भी पढ़ें: Anupama की सौतन काव्या के साथ ही बहू किंजल भी होगी प्रेग्नेंट, वनराज के उड़ेंगे होश

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news