Anupamaa Spoiler: टूट गई दूसरी शादी भी...! सदमे में याददाशत खो बैठेगी अनुपमा, क्या आगे की कहानी होगी कुछ ऐसी?
Advertisement
trendingNow11625006

Anupamaa Spoiler: टूट गई दूसरी शादी भी...! सदमे में याददाशत खो बैठेगी अनुपमा, क्या आगे की कहानी होगी कुछ ऐसी?

Anupamaa Serial Latest Update: अनुपमा सीरियल (Anupamaa) में अनुज ने अपनी पत्नी के साथ सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला ले लिया है. अनुज के जाने के बाद अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है!

अनुपमा सीरियल

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा (Anupamaa Serial) की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अनुपमा सीरियल (Anupama Latest Episode) में अब तक आपने देखा है कि अनुज (Gaurav Khanna) ने गुस्से में अनु से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. अनुज इस कदर अपनी पत्नी से नाराज है कि गुस्से में वह घर छोड़कर चला गया है. वहीं अनुज के जाने से अनुपमा (Rupali Ganguly) पूरी तरह टूट गई है और सदमे में चली गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो यहीं से मेकर्स नया ट्विस्ट लाने वाले हैं...! 

क्या होगी नई कहानी? 

अनुपमा सीरियल (Anupama Upcoming Twist) को लेकर फैंस हमेशा से एक्साइटेड रहे हैं. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अनुज के जाने से अनुपमा सदमे में चली जाएगी और वह भी घर छोड़कर निकल जाएगी. वनराज और काव्या अनुपमा की तलाश में भी निकलेंगे लेकिन उन्हें अनुपमा नहीं मिलेगी. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly Shows) जब घर से निकलेगी तो वह ऐसी हालत में होगी कि खुद को संभाल नहीं पाएगी और वह एक्सीडेंट का शिकार हो जाएगी. एक्सीडेंट के बाद जहां एक तरफ पूरा शाह परिवार और कपाड़िया फैमिली समझेगी की अनुपमा की मौत हो गई है और दूसरी तरफ अनुपमा अपनी याददाशत खो बैठेगी.

फैंस को नहीं पसंद आ रही कहानी! 

अनुपमा सीरियल (Anupama Serial Story) में एक बार फिर वही रोना-पिटना देखकर फैंस दुखी हो गए हैं. अनुज से लेकर अनुपमा किसी की भी एक्टिंग अब फैंस को हजम नहीं हो रही है. अनुपमा को एक बार फिर बेचारी और लाचार औरत के रूप में फैंस बिल्कुल नहीं देखना चाहते हैं, ऐसे में अगर अनुपमा (Anupama Today Episode) के मेकर्स कोई ढंग की कहानी लेकर नहीं आते हैं तो सीरियल की फैन-फॉलोइंग और टीआरपी गिरने से कोई नहीं रोक सकता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news