Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में श्रुति, अनुज को मूवऑन करने के लिए कहेगी. तो वहीं अनुपमा के सामने किंजल साथ घर चलने की जिद्द करेगी...!
Trending Photos
Anupamaa 24th January 2024 Written Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी में अनुज-अनु की मुलाकात से पहले एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जहां एक तरफ रेस्टोरेंट में आग लगने से ना अनुपमा के पास नौकरी है और ना ही रहने के लिए घर, वहीं दूसरी तरफ अनुज अपनी पुरानी यादों के बीच फंसा नजर आ रहा है. जहां अनुज से श्रुति मूव ऑन करने के लिए कहती है. अनुपमा (Anupamaa Rupali Ganguly) सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि यशदीप के घर में अनुपमा पर बीजी एक मां की तरह प्यार लुटाती हैं.
शाह हाउस में वनराज की तानाशाही!
अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से वनराज की शाह हाउस में तानाशाही देखने को मिलेगी. डिंपी अपने बेटे को खाना खिला रही होगी लेकिन वह बर्गर खाने की जिद्द करेगा. ऐसे में घर का हर सदस्य अंश को समझाएगा लेकिन अंश अपनी जिद्द पर अड़ा रहेगा. तभी वनराज की एंट्री होगी. अपने दादू को देख अंश जिद्द करने लगेगा, वनराज अंश को चॉकलेट का लालच देगा और खाना खाने के लिए कहेगा. वनराज की बात अंश मान लेगा. लेकिन उसके बाद वनराज पूरे परिवार से कहेगा कि वह उसके पोते को किसी दूसरे बच्चे से कंपेयर ना करे. काव्या अपनी बेटी माही के लिए स्टैंड लेगी लेकिन उलटा वनराज उसे सुना देगा कि तुम्हारी बेटी कब होस्टल वापस जा रही है.
अनुज से ब्रेक लेने के लिए कहेगी श्रुति!
अनुपमा (Anupama Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि श्रुति के मन में अनुज को खोने का डर बैठ गया है. वह अनुज से कहेगी कि वह चाहती नहीं थी यह कहना लेकिन अगर उसे पुराने जख्म भरने के लिए समय चाहिए तो वह ले सकता है. अनुज, श्रुति की इस बात को सुनकर हैरान हो जाता है. लेकिन श्रुति कहती है कि वह अनुज और उसकी पुरानी यादों को समझने की कोशिश कर रही है लेकिन बड़ा होना बहुत मुश्किल होता है.
अनुपमा के आगे जिद करेगी किंजल!
रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर सुनते ही किंजल यशदीप के घर पहुंच जाती है. पहले किंजल अनुपमा से बात करती है, फिर उसके आगे अपने साथ घर चलने की जिद करती है. अनुपमा समझाती भी है कि वह घर तोषू का भी है, लेकिन तोषू उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहता है, ऐसे में वह कैसे उसके साथ चल ले. लेकिन किंजल जिद पर अड़ जाती है. अब अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि क्या अनुपमा, किंजल के साथ घर जाती है और अगर जाती है तो उसकी मुलाकात अनुज से कैसे होती है.