अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने फिनाले एपिसोड में किस कंटेस्टेंट को शिकस्त दी है इस बात की जानकारी तभी मिल सकेगी जब 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' (Khatron Ke Khiladi) के फिनाले एपिसोड का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) का 11वां सीजन जीत लिया है. कलर्स से सुपरहिट रियलिटी टीवी शो में सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए शो की विनिंग ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिल्म क्रिटिक सलिल कुमार (Salil Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11 Winner) अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने ट्रॉफी जीत ली है! बधाई!'
अर्जुन बिजलानी बने विजेता
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का पूरा परिवार भी उनकी जीत का जश्न मना रहा है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की पत्नी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अर्जुन परिवार के साथ पार्टी करते दिखाई पड़ रहे हैं. अर्जुन की पत्नी ने मेहमानों और ट्रॉफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
#KhatronKeKhiladi11: #ArjunBijlani lifts the trophy!! Congratulations!! #KKK11finale#KKK11 #ColorsTV @Divyanka_T @Thearjunbijlani pic.twitter.com/bEb7Ph1YPq
— salil arunkumar sand (@isalilsand) September 21, 2021
इस कंटेस्टेंट से मिली टक्कर
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चारों तरफ बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की जीत के लिए पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबित शो के फिनाले एपिसोड में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है.
जारी है बधाइयों का सिलसिला
हालांकि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने फिनाले एपिसोड में किस कंटेस्टेंट को शिकस्त दी है इस बात की जानकारी तभी मिल सकेगी जब 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' (Khatron Ke Khiladi) के फिनाले एपिसोड का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा. बता दें कि इस बात के कयास शुरू से ही लगाए जा रहे थे कि इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) का सीजन अर्जुन ही अपने नाम करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: अनुपमा की एक चूक, वनराज के आगे अनुज टेकेगा घुटने; खेल-खेल में होगा बड़ा धमाका
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें