Anupama का हर एपिसोड देखती हैं Asha Bhosle, मेकर्स से की ये मांग
Advertisement
trendingNow1994332

Anupama का हर एपिसोड देखती हैं Asha Bhosle, मेकर्स से की ये मांग

दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) भी टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) की बड़ी फैन हैं. उन्होंने अब शो के मेकर्स से एक गुजारिश की है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupama) धीरे-धीरे हर परिवार में अपनी पकड़ बना चुका है. शो इतना पॉपुलर हो चुका है कि TRP लिस्ट में भी आए दिन टॉप पर जगह पाता है. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस शो के फैन सिर्फ आम दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले (Rupali Ganguly)  भी हैं. वह इस सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करतीं और अब उन्होंने मेकर्स से इस शो को लेकर एक बड़ी डिमांड कर दी है. 

  1. आशा भोसले हैं अनुपमा की फैन
  2. आज तक नहीं मिस किया एक भी एपिसोड
  3. मेकर्स से की है एक बड़ी मांग

आशा भोसले ने की प्रोड्यूसर से बात

आपको बता दें कि इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि बॉलीवुड की सदाबहार सिंगर आशा भोसले ने उनके इस शो की सराहना की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राजन शाही ने कहा है, 'कुछ समय पहले ही आशा भोसले ने मुझे फोन किया था. बात करते समय आशा भोसले ने मेरे शो 'अनुपमा' की बहुत तारीफ की. ये मेरे लिए एक शानदार फीलिंग थी.'

इसलिए पसंद है शो 

आशा भोसले और अपनी इस चर्चा के बारे में बताते हुए राजन ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा है कि वो सीरियल 'अनुपमा' की बहुत बड़ी फैन हैं. क्योंकि इस शो में भारतीय परिवार और संस्कृति की छवि नजर आती है. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने आज तक भी सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं किया है. हम दोनों ने सीरियल अनुपमा को लेकर काफी देर तक बात की. आशा भोसले ने कहा है कि अनुपमा का हर किरदार का एक स्ट्रॉन्ग प्वाइंट ऑफ व्यू है.'

चाहती हैं एक घंटे का हो शो टाइम

राजन शाही ने बताया है कि आशा भोसले ने उनसे एक डिमांड भी की है. उन्होंने कहा है, 'आशा भोसले चाहती हैं कि सीरियल अनुपमा एक घंटे के लिए टीवी पर ऑन एयर होना चाहिए. इतना ही नहीं आशा भोसले ने मेरी मां दीपा शाही को भी बधाई दी. मेरी मां दीपा शाही सीरियल अनुपमा की प्रोड्यूसर हैं.'

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed ने बैकलेस ड्रेस में दिखाए पीठ के निशान और मुंहासे, हो गईं ट्रोल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news