Bigg Boss 16 Highlights: अर्चना-एमसी स्टैन का हुआ झगड़ा, एक दूजे के इश्क में डूबे शालीन-टीना दत्ता
Advertisement
trendingNow11392616

Bigg Boss 16 Highlights: अर्चना-एमसी स्टैन का हुआ झगड़ा, एक दूजे के इश्क में डूबे शालीन-टीना दत्ता

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' का 12वां दिन घरवालों के लिए जबरदस्त रहा. घर में ना केवल लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला बल्कि इश्क की शुरुआत भी हो गई.

बिग बॉस 16

Bigg Boss 16 12th Day: 'बिग बॉस 16' का 12वां दिन काफी दिलचस्प रहा. 12वें दिन 'बिग बॉस' ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सभी को अपनी-अपनी हिस्सेदारी देने थी. लेकिन इस टास्क के मेन खिलाड़ी शो की दो कंटेस्टेंट थी जिन्हें अलग-अलग फोन से वीडियो रिकॉर्ड करना था. इसके अलावा शो में अर्चना एक बार फिर से किचन को लेकर नया झगड़ा करते हुए दिखाई दीं. वहीं शालीन और टीना दत्ता के बीच प्यार की शुरुआत होती हुए भी इस एपिसोड में दिखी. ऐसे में इतना तो जरूर है कि 12वें दिन भी शो में घरवालों के नए-नए रंग दर्शकों को देखने को मिले.

एम सी स्टैन और अर्चना की लड़ाई

'बिग बॉस 16' में एमसी स्टैन और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच एक बार फिर से लड़ाई देखने को मिली. स्टैन अर्चना से कहते हैं तुम बहुत ज्यादा डबल गेम खेलती हो. ये सुनकर अर्चना भड़क जाती हैं. जिसके बाद स्टैन गाली देते हैं और अर्चना इमोशनल हो जाती हैं. हालांकि बाद में स्टैन को बुरा लगता है और वो अर्चना से मांफी मांगते हैं. 

 

 

निमृत और प्रियंका के बीच हुआ टास्क

इसके अलावा शो में 'बिग बॉस' ने पहले अब्दू का एक म्यूजिक वीडियो घरवालों को दिखाया. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि सभी लोग मौजूद हैं तो क्यों ना टास्क हो जाए. प्रियंका और निमृत के बीच ये टास्क होगा. दोनों डायरेक्टर होंगी और अब्दू के साथ उन्हें वीडियो शूट करना होगा. लेकिन ये अब्दू और घरवालों पर डिपेंड करता है कि वो किसे कितना कम और ज्यादा वक्त दें. इस टास्क में 8 लोग प्रियंका को वोट देते हैं और 6 लोग निमृत को. इस तरह से प्रियंका टास्क जीत जाती हैं. ऐसे में बिग बॉस प्रियंका को अधिकार देते हैं कि वो बेडरूम को लेकर फैसला ले सकती हैं कि किसे कौन सा रूम देना है. 

 

 

शालीन और अर्चना रहते हैं एक कमरे में

प्रियंका अपना, अंकित, सौंदर्या और सुंबुल को एक कमरे में लेती हैं. वहीं अर्चना के साथ शालीन को रूम देती हैं. प्रियंका के इस फैसले को सुनकर घरवाले हंसने लगते हैं. इसके बाद रात में अर्चना सोते हुए शालीन को डराने के लिए बाल खोलकर आ जाती हैं. शालीन अर्चना को देखकर डर जाते हैं. 

शालीन और टीना में हुई प्यार की शुरुआत

वहीं घर में इश्क की शुरुआत भी हो गई है. टीना दत्ता और शालीन के बीच इश्क की चिंगारी देखी गई. शालीन गौतम को बताते हैं कि वो टीना को पसंद करने लगे हैं. इसके बाद डायनिंग टेबल पर गौतम शालीन और टीना दोनों को छेड़ते हैं और कहते हैं की टीना सिर्फ मेरी है. वहीं सुंबुल ये सब देखकर थोड़ी चिढ़ी हुई लगती हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news