Bigg Boss OTT 3: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का वीडियो वायरल होने के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस समय सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, शो के मेकर्स ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और कार्रवाई की भी बात की है. इस बीच अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने लवकेश कटारिया की आलोचना की और एक लंबा नोट लिखा. दरअसल, लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे को कृतिका वाले मामले में सपोर्ट किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायल मलिक (Payal Malik) ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) परल एक लंबा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में पायल मलिक ने लिखा, ''उम्मीद है कि सब ने कल का एपिसोड देखा ही होगा. लवकेश (Lovekesh Kataria) को एक महीने बाद याद आया कि विशाल गलत था, जब उसने कृतिका पर कमेंट किया था, ये बोलते हुए कि 'भैया भाग्यशाली है'. जह खुद को डिफेंड करना पड़ा और विशाल (Vishal Pandey) से लड़ाई हुई, तब ये बात याद आई?''


आमिर खान ने कह दिया था कुछ ऐसा, महेश भट्ट को छोड़नी पड़ी 'गुलाम', सालों बाद किया बड़ा खुलासा


'भाग्यशाली भैया का असली मतलब क्या था?'
पायल मलिक ने आगे लिखा, ''और पहले जो सेलिब्रिटीज और लोग विशाल को सपोर्ट कर रहे थे, अब वो कहां हैं? अब कोई इस बारे में क्यों नहीं बोल रहा? देखो ये वीडियो और बताओ? भाग्यशाली भैया का असली मतलब क्या था?''



'बस लवकेश के पीछे घूम रहा है विशाल पांडे'
यह पहली बार नहीं है जब पायल मलिक ने लवकेश कटारिया की आलोचना की है. इससे पहले पिंकविला से बात करते हुए पायल मलिक ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस के अंदर कंटेस्टेंट विशाल पांडे के गेमप्ले के बारे में अपने विचार शेयर किए थे. पायल मलिक ने कहा था, ''वो बिल्कुल भी अपनी पर्सनैलिटी नहीं दिखा पा रहा है. बस लवकेश के पीछे घूम रहा है. वो अपने आप को एक्सप्रेस कर ही नहीं पा रहा रहा है.''


अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच अफ्रीका में हुआ मजेदार फेस ऑफ, किसने मारी बाजी?


कृतिका मलिक पर कमेंट से शुरू हुई थी लड़ाई
बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' में प्रवेश करने के बाद से विशाल पांडे कई कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ अपनी लड़ाई से उन्होंने सबका ध्यान खींचां. यह सब तब शुरू हुआ, जब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने दावा किया कि विशाल ने कृतिका को पसंद करने की बात स्वीकार की थी. जबकि विशाल पांडे ने दावा किया कि उनके शब्दों को कॉन्टेक्स्ट से बाहर ले जाया गया. अरमान ने उन पर हमला किया और उन्हें थप्पड़ भी मारा.