Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Eliminated: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने आखिरी हफ्ते में एंट्री करने वाला है. इस बार शो को बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो के इस आखिरी पड़ाव में एक-एक करके कंटेस्टेंट बेघर हो रहे हैं. हाल ही में शिवानी कुमारी घर से बेघर हो चुकी हैं, जिसके बाद विशाल पांडे भी शो से बाहर हो चुके हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि सभी का ये मानना था कि वो फिनाले तक जरूर पहुंचेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते की शुरुआत में कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे के घर से बाहर होने की खबरें लीक हो गई थीं. जियो सिनेमा की टीम ने गलती से उनके एविक्शन का क्रिएटिव सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद मेकर्स को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन मेकर्स की उस गलती से  यूजर्स को ये बात कंफर्म हो गई थी कि फिनाले से पहले विशाल पांडे को शो से बाहर कर दिया जाएगा और ऐसा ही देखने को भी मिला. 



घर से बेघर हुए विशाल पांडे 


शिवानी के एविक्शन के तुरंत बाद विशाल को भी बेघर कर दिया गया. विशाल शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक रहते हैं.  उनके साथ सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था जब उन्हें अरमान मलिक ने उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को लेकर कमेंट करने पर पर थप्पड़ मारा था. उस घटना के बाद विशाल और अरमान के बीच का कड़ा मुकाबला पूरे सीजन में देखने को मिला. इस हफ्ते, वे एक टास्क के दौरान हाथापाई पर उतर आए थे. इसके अलावा घर में लवकेश कटारिया के साथ विशाल की दोस्ती भी कुछ ऐसी थी जिसने अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छेड़ देती थी. 


Paris Olympics की ओपनिंग सेरेमनी में हुआ ईसाई धर्म का अपमान? भड़कीं कंगना बोलीं- 'ऐसी हरकतों से..'



‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले


खैर, इसी बीच अगर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले की बात करें तो इस शो की शुरुआत 21 जून, 2024 को हुई थी और अनिल कपूर की होस्टिंग वाले इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स को BB हाउस में कैद किया गया था, जिनमें दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रैपर नैजी, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, विशाल पांडे, अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक, लव कटारिया और शिवानी कुमारी भी शामिल हैं. वहीं, इस शो का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है. यानी इस बार शो के फिनाले को शनिवार या रविवार में नहीं, बल्कि शुक्रवार में रखा गया है.