Kangana Ranaut: हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है और इस खास मौके पर सभी बॉलीवुड सितारों ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. हालांकि, ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि ईसाई धर्म का अपमान हुआ है.
Trending Photos
Kangana Ranaut On Paris Olympics 2024: काफी समय से चर्चाओं में बने पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज फाइनली हो चुका है. हाल ही में पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी ने सभी का ध्यान खींचा. जिसकी ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इस साल पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिनका हौसला देश की आम जनता के साथ साथ बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़ाया.
आयुष्मान खुराना से लेकर अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे और दीपिका पादुकोण जैसे कई और स्टार्स ने गेम में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपने जज्बात बयां किए. हालांकि, अपने बेबाक बयानों और अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई पोस्ट शेयर किए, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में हुआ ईसाई धर्म का अपमान!
एक्ट्रेस का कहना है कि पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में एक परफॉर्मेंस के दौरान ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया गया है. ओपनिंग सेरेमनी के लास्ट एक्ट में लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग 'द लास्ट सपर' पर आधारित था, जिसको लेकर कंगना रनौत ने भी कड़े शब्दों में परफॉर्मेंस की निंदा की और इसको ईसाई धर्म का अपमान बताया. साथ ही एक्ट्रेस ने इस परफॉर्मेंस को बेहद खराब बताया. एक्ट्रेस की ये सभी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं.
वामपंथियों ने ओलंपिक 2024 को हाईजैक कर लिया
कंगना ने सेरेमनी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘'द लास्ट सपर' की सबसे खराब परफॉर्मेंस में एक बच्चे के शामिल होने के चलते पेरिस ओलंपिक की आलोचना हो रही है'. एक्ट्रेस ने लिखा, 'उन्होंने परफॉर्मेंस में बिना कपड़ों के दिखे बच्चे को ड्रैग क्वीन्स के तौर पर पेश किया. वो ईसा मसीह बना है, जिसे नीले रंग से रंगा गया है और ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया है. वामपंथियों ने ओलंपिक 2024 को हाईजैक कर लिया है. शर्म की बात है’.
अपनी ही फिल्म के लिए ये क्या बोल गए रणबीर कपूर? कहा- 'इस मूवी ने मुझे लड़के से...'
कंगना ने उठाए कई सवाल
इतना ही नहीं, अपना नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना ने पेरिस ओलंपिक 2024 के इस एक्ट पर कई सवाल भी उठाए. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल किया, ‘इस तरह फ्रांस ने 2024 ओलंपिक के लिए दुनिया का स्वागत किया? ऐसी हरकतों से क्या संदेश मिलता है? क्या वे यही दिखाना चाहते हैं? मैं समलैंगिकता के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ओलंपिक को जिस तरह सेक्सुएलिटी से जोड़ा जा रहा है, वो मेरी कल्पना से परे है. सेक्सुएलिटी बेडरूम तक सीमित क्यों नहीं है. ये राष्ट्रीय पहचान क्यों बन रहा हैं?’
कंगना को मिल रहा फैंस का सपोर्ट
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग 'द लास्ट सपर' पर आधारित परफॉर्मेंस की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. हर कोई अपने-अपने तरीकों से इसकी निंदा कर रहा है. वहीं, कंगना रनौत के इन पोस्ट्स के वायरल होने के बाद उनको फैंस और बाकी यूजर्स का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है और वो लोग भी इस परफॉर्मेंस को गलत बता रहे हैं. बता दें, कंगना जल्द ही सितंबर में 'इमरजेंसी' फिल्म में नजर आने वाली हैं.