Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने क्यों कहा कि Karan Johar से नहीं डरतीं!
Advertisement
trendingNow1974778

Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने क्यों कहा कि Karan Johar से नहीं डरतीं!

Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने कहा कि वह करण जौहर (Karan Johar) के 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से मुझे 'बेदखल' करने से नहीं डरतीं.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की प्रतियोगी दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) में उनके खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में खुलकर बात की है. अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) से बात करते हुए, उन्होंने कहा, 'मैं करण की आलोचना के कारण खुद को नहीं बदलूंगी.'

  1. करण जौहर के शो में कंटेस्टेंट का गुस्सा
  2. दिव्या अग्रवाल ने निकाली दिल की भड़ास
  3. अक्षरा सिंह से बात करते हुए सुनाईं तीखी बात

दिव्या ने खोली करण की पोल

दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने उसके बारे में (करण की) राय के बारे में बात की और कहा कि उसे उसके बारे में इतनी घटिया बात करने का अधिकार नहीं है, खासकर जब वह उसे नहीं जानता. शो शुरू होने के बाद से ही अभिनेता चर्चा में हैं. चाहे वह सह-प्रतियोगियों शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल या खुद मेजबान करण जौहर के साथ उनकी लड़ाई हो, वह किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रही हैं.

जमकर हुई थी बहस 

दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने ऑनलाइन वेब क्रिएट कर दीं, लेकिन नेटिजन्स से उसे सबसे ज्यादा ध्यान मिला, मेजबान करण जौहर के साथ उनकी बहस हुई. यह दावा करते हुए कि करण के बयानों ने 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर उनके जीवन को कठिन बना दिया है, दिव्या ने कहा कि वह बोलेंगी जब उनके बारे में कुछ गलत कहा जा रहा है, भले ही सामने कौन खड़ा हो.

नहीं डरतीं करण जौहर से

दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने कहा कि वह करण को शो से बाहर करने से नहीं डरतीं और कहा, 'मैं एक कलाकार हूं और मैं काम करना जारी रखूंगी, अगर यहां नहीं तो कहीं और.' दिव्या ने दावा किया कि केजेओ ने उनके बारे में कुछ ऐसी बातें कही जो सच नहीं थीं और उन्हें उनके बारे में कुछ भी और सब कुछ कहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, 'करण जौहर ने मेरे बारे में ऐसी बातें कही थीं और मैं इसका खामियाजा भुगत रही हूं. मैं चिल्लाऊं क्यों नहीं और कौन मुझे नुकसान पहुंचाने वाला है?'

जमकर बरपीं दिव्या

दिव्या ने कहा, '.. आप खुद को बॉलीवुड का बादशाह मानते हैं और आप अपने बयानों का सभी पर असर जानते हैं. आप मेरे बारे में ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं.' बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' वूट पर स्ट्रीम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Nia Sharma लेस्बियन KISS से कर चुकी हैं बवाल, अब फिर लिपस्टिक के इस दाग ने खींचा सबका ध्यान

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news