Bigg Boss OTT: Millind Gaba ने गुस्से में खोल दिया सिंगर का राज, कहा- Neha Bhasin करती हैं ऐसी हरकत
Advertisement
trendingNow1975257

Bigg Boss OTT: Millind Gaba ने गुस्से में खोल दिया सिंगर का राज, कहा- Neha Bhasin करती हैं ऐसी हरकत

मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत में एक कनेक्शन हुआ करते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने पार्टनर बदल लिए हैं. जिसके बाद दोनों में कोल्ड वॉर शुरू हो गई है. हाल ही में दोनों लड़ते हुए भी नजर आए, जिस पर मिलिंद ने नेहा का एक राज खोलकर रख दिया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में यूं तो प्यार का मौसम जवां हो रखा है. लेकिन बीच-बीच में कुछ लड़ाइयां भी होने लगती हैं. हाल ही में नेहा भसीन (Neha Bhasin) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने अपने कनेक्शन बदले और एक-दूसरे को अपना कनेक्शन बनाया. लेकिन कनेक्शन टूटने के बाद मिलिंद और नेहा में लड़ाई थोड़ी ज्यादा होने लगी है. 

  1. मिलिंद गाबा और नेहा भसीन की लड़ाई
  2. नेहा ने मिलिंद को कहे अपशब्द
  3. मिलिंद ने भी खोला नेहा का राज

नेहा और प्रतीक ने छोड़ा था कनेक्शन का साथ

बीते दिनों कनेक्शन में बंधे चार कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह (Akshara Singh)-प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और मिलिंद गाबा (Millind Gaba)-नेहा भसीन (Neha Bhasin) की जोड़ी टूट चुकी है. इन कंटेस्टेंट्स ने आपस में अपने कनेक्शन की अदला-बदली कर ली है. जिसके बाद चारों के बीच की इक्वेशन भी पूरी तरह से बदल चुकी है. अब ये चारों आपस में एक-दूसरे को टारगेट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच मिलिंद गाबा ने नेहा भसीन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है.

नेहा ने मिलिंद को कहे अपशब्द

मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के हैरान कर देने वाले खुलासे के बाद नेहा भसीन जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, हाल ही में नेहा भसीन (Neha Bhasin) और मिलिंद गाबा के बीच जमकर बहस चल रही थी. इसी बीच नेहा, मिलिंद को लेकर अपने शब्दों को कंट्रोल में नहीं रख पाईं और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब दर्शक उन्हें घर से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

मिलिंद ने भी खोला नेहा का राज

इस पर मिलिंद गाबा ने भी सिंगर को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया और कहा कि नेहा ने उन्हें बताया कि वह बेडरूम एरिया में अंडरगार्मेंट नहीं पहनतीं और इससे मिलिंद भी असहज हो गए थे. मिलिंद के खुलासे के बाद नेहा सफाई देती हैं और कहती हैं कि वह सब उन्होंने मजाक में कहा था. उन्हें असहज होने की जरूरत नहीं है. इस पर प्रतीक नेहा का साथ देते हैं और अक्षरा और मूज जट्टाना ने मिलिंद का साथ दिया.

यह भी पढ़ें- शाहरुख-काजोल को पति-पत्नी समझते थे वरुण, घर में गौरी को देख रह गए थे दंग

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news