Elvish Yadav Summoned From ED: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से नोटिस भेजा गया है, जिसमें उन्हें पेश होने का आदेश दिया है. एल्विश को ये नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा गया है. हालांकि, एल्विश इस समय देश में नहीं हैं.वे अपनी विदेश यात्रा पर हैं. वहीं, ईडी की ओर से उन्हें तुरंत जांच में शामिल होने का आदेश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ED की ओर से भेजे गए नोटिस में यूट्यूबर एल्विश यादव को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 23 जुलाई को लखनऊ यूनिट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इस बात की जानकारी ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है. इससे पहले, ईडी ने इस साल मई में सांप के जहर के मामले में प्रेनेशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. 



एल्विश यादव को ED का नोटिस 


बताया गया था कि इस रैकेट में बड़ी मात्रा में पैसे का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद उनको 17 मार्च को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद एल्विश जेल से बाहर आ गए थे. इससे पहले भी ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी कि एजेंसी की लखनऊ यूनिट ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को पेश होने के लिए कहा है, क्योंकि उन्होंने अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए 8 जुलाई को आने से मना कर दिया था. 


पहले करवा चौथ पर कैसा था कैटरीना का हाल? विक्की ने तीन साल बाद किया खुलासा; बोले- 'वो बेचैन हो गई थी और...'



फाजिलपुरिया से 7 घंटे हुई पूछताछ


उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव, जिन्हें फाजिलपुरिया के नाम से जाना जाता है, से सोमवार 8 जुलाई को ईडी के लखनऊ ऑफिस में कई घंटों तक पूछताछ की गई. उनसे उनके एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके अलावा, एल्विश के दूसरे साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इस मामले में पहले पूछताछ की जा चुकी है. बता दें, इस मामले में अप्रैल में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने FIR दर्ज हुई थी.