FIR Against Munawar Faruqui Fan: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करने के दो दिन बाद ही मुनव्वर फारूकी विवादों में आ गए हैं. दरअसल गैर-कानूनी रूप से ड्रोन का इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन के फैन के खिलाफ केस दर्ज किया है. आइए बताते हैं आखिर Munawar Faruqui को लेकर क्या अपडेट है.
Trending Photos
'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी जब ट्रॉफी लेकर अपने शहर डोंगरी पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इतनी भीड़ की मुनव्वर के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई. लेकिन अब 'बिग बॉस 17' का विजेता विवादों में घिरता दिख रहा है. फैंस की ये भीड़ कानूनी पचड़ों में पड़ती दिख रही है. दरअसल डोंगरी में गैर कानूनी तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल होने पर एफआईआर हो गई है. आइए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर सीधे अपने घर के लिए रवाना हो गए. वह मुंबई के डोंगरी के रहने वाले हैं. जैसे ही वह अपने शहर पहुंचे तो उनका फैंस ने ग्रैंड वेलकम किया. जिस कदर मुनव्वर फारूकी के लिए भीड़ इकट्ठा हुई उसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. अब तो गैर कानूनी रूप से ड्रोन का इस्तेमाल करने पर पुलिस ने भी सख्त कदम उठाया है.
मुनव्वर फारूकी के फैन पर FIR
'प्रेस फ्री जरनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मुनव्वर फारूकी के एक फैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस शख्स का नाम अरबाज यूसुफ बताया जा रहा है जिसकी उम्र 26 साल है. पुलिस ने बताया कि शख्स ने बिना अनुमति के ड्रोन का इस्तेमाल किया. खबर ये भी है कि पुलिस ने ड्रोन कैमरे को जब्त कर लिया है.
ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए नियम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई पुलिस आयुक्त के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. ये नियम है कि ड्रोन के इस्तेमाल से पहले अनुमति लेनी होती है. कुछ समय पहले सार्वजनिक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ड्रोन कैमरों से जुड़ी तकनीक पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले परमिशन लेनी जरूरी होती है.
Bigg Boss 17 की ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी
मुनव्वर फारूकी का 'बिग बॉस 17' में ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था. जहां वह विक्की जैन को कहते थे कि तुझको टनल तक छोड़कर आऊंगा और ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी. अब फिनाले की रात यही हुआ. अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे को मात देते हुए 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी मुनव्वर ने अपने नाम की.
हजारों की भीड़ उमड़ी
अब जब मुनव्वर फारूकी ट्रॉफी लेकर अपने घर पहुंचे तो हजारों फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया. तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार से सनरूफ खोलकर मुनव्वर फैंस से मिले. ढेरों फैंस ने उन्हें अपना सपोर्ट दिखाया. वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन ने भी फैंस के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया.