Bigg Boss 17: खानजादी ने दावा किया है कि ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 जीतने के लायक नहीं हैं. उन्होंने साथ ही ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट को 'अजीब और बदतमीज' कहा.
Trending Photos
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में 60 से अधिक दिन बिताने के बाद सिंगर फिरोजा खान उर्फ खानजादी को बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि खानजादी का घर से बाहर होना दर्शकों के वोटों पर आधारित नहीं था, लेकिन बजर राउंड के दौरान 'वीकेंड का वार' में गायिका ने खुद को बचाने का फैसला नहीं किया.
बिग बॉस 17 घर से बाहर निकलने के बाद तुरंत बाद खानजादी ने हमारी सहयोगी वेबसाइड डीएनए को एक्सक्लूजिव इंटरव्यू दिया. बातचीत के दौरान खानजादी ने खुलासा किया कि वह बिग बॉस के घर से 'भागना' क्यों चाहती थीं. उन्होंने कहा, "मैं तड़प रही थी बाहर आने के लिए. मैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अंदर गई, और मैंने कई बार खुद को सामने रखा. लेकिन कुछ वक्त के बाद मैंने खेल में अपनी रुचि खो दी और मैं घर से भाग जाना चाहती थी.''
generally I don’t use such words for women; but rinku is the biggest BlTCH in the house! The way she’s badmouthing #KhanZaadi on her eviction too #BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/Gdd0SwXqTw
— Rachit (@rachitmehra_2) December 16, 2023
'अभिषेक ने राज को मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया'
अपने कार्यकाल के दौरान खानजादी ने अभिषेक कुमार के साथ लव-हेट का रिश्ता साझा किया. बता दें कि इससे पहले पूर्व बिग बॉस 17 प्रतियोगी तहलका भाई ने भी बताया था कि अभिषेक के साथ रोमांस करने के बाद खानजादी का खेल काफी प्रभावित हुआ. जब खानजादी से पूछा गया कि क्या अभिषेक के साथ समीकरण बनाने से उनका खेल कमजोर हुआ तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अभिषेक ने मेरे खेल को प्रभावित किया है. लेकिन हां, मैंने उनके साथ अपने अतीत के बारे में एक रहस्य साझा किया था और उन्होंने इसे मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया. उन्होंने खेल के लिए मेरी हेल्थ कंडिशन का मजाक उड़ाया गया और इससे मेरा भरोसा टूट गया.''
'मेरे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का मजाक उड़ाया'
पिछले दो 'वीकेंड का वार' के दौरान खानजादी ने दावा किया कि घर के सदस्यों ने उसके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का मजाक उड़ाया और उसके खिलाफ एकजुट हो गए. उन्होंने, "मैं पागल नहीं हूं कि मैं खुद से बार-बार चीज दोहराती रहूंगी. ये बातें हुई हैं, और इससे मुझे घर से अलग होने का एहसास होता था. मैं टूट गई थी, रो पड़ी थी. मुझे लगता है कि अंकिता (लोखंडे), अनुराग (डोभाल) और विक्की (जैन) भाई को छोड़कर बाकी सभी मेरे खिलाफ एकजुट हो गए. जब एक कार्य के दौरान मुझे चोट लगी, तो मैंने साझा किया मेरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और इसे एक ट्रिगर प्वॉइंट के रूप में इस्तेमाल किया गया.''
I Can't Believe this... #KhanZaadi Got Less Votes than #NeilBhatt and #VickyJain ...
Really Yeh Show waale pagla gaaye hai.... Bss Favouritism chal raha hai inka#MunawarFaruqui #MKJW#MunawarKiJanta#MunawarWarriors#BiggBoss #BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/5XrHMOoHEo
— MUNAWAR KI JANTA (@MunawarKiJanta1) December 16, 2023
3 कंटेंस्टेंट बन सकते है विनर
बिग बॉस 17 के संभावित विजेताओं के बारे में बात करते हुए खानजादी ने ट्रॉफी के लिए टॉप दावेदारों के रूप में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन का नाम लिया. मुनव्वर के बारे में बोलते हुए खानजादी कहते हैं, "वह मुझे एक प्रतिस्पर्धी के रूप में मानते थे, और मैं उन्हें एक स्मार्ट खिलाड़ी मानती हूं. वो एक चचूंधर की तरह है. कहीं से भी निकल जाएगा."
शो जीतने लायक नहीं हैं ऐश्वर्या शर्मा
एक ऐसे प्रतियोगी के बारे में पूछे जाने पर जो शो जीतने के लायक नहीं है. इस पर खानजादी ने कहा, "मुझे लगता है, ऐश्वर्या (शर्मा) इसके लायक नहीं हैं. वो बहुत अजीब, असभ्य और बदतमीज लगती है. यहां तक कि नील भी हैं, लेकिन ऐश्वर्या ज्यादा है." उनका जो लहजा और व्यवहार है, वो बिल्कुल खराब है. वह सोचती हैं कि केवल वह सही हैं और बाकी लोग गलत हैं.'' बता दें कि बिग बॉस 17 फिलहाल जियो सिनेमा और कलर्स पर स्ट्रीम हो रहा है.