Charu Asopa Delivery Video: टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों सिल्वर स्क्रिन से दूर अपनी परिवार के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने छह महीने पहले बेटी जियाना को जन्म दिया है जिसके बाद वो उसी की परवरिश में बिजी हैं. चारू अपनी बेटी और पर्सनल लाइफ से जुड़े तमाम व्लॉग्स यू-ट्यूब पर शेयर करती रहती हैं. राजीव सेन और चारू असोपा दोनों ही यू-ट्यूब चैनल के लिए ये व्लॉग्स बनाते हैं.


चारू का डिलिवरी वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस का अब एक पुराना व्लॉग चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, चारू के व्लॉग वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस का डिलीवरी व्लॉग फैंस खूब देखना पसंद कर रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया है. इस व्लॉग में चारू ने डिलीवरी से पहले पैकिंग से लेकर और लास्ट तक की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की है. व्लॉग को उनके पति राजीव सेन शूट करते दिखाई दे रहे हैं.



हैपी मैरिड लाइफ


बता दें कि चारू असोपा ने छह महीने पहले बेटी को जन्म दिया था. इसके साथ ही राजीव और चारू का रिलेशन भी हमेशा से ही लाइमलाइट में रहा है. इस कपल की शादी से लेकर तकरार तक की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं. फिलहाल राजीव और चारू हैपी मैरिड लाइफ बेटी के साथ एंजॉय कर रहे हैं.


राजीव चारू की शादी


बता दें, 16 जून 2019 को चारु की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. शादी काफई ग्रैंड थी और इस शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रही थीं. इस शादी में सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचीं थीं.


चारू असोपी की वापसी


चारू की बात करें तो एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चारू राजीव और उनकी बेटी की तस्वीरें पर नेटिजंस खूब प्यार लुटाते हैं. फैंस को चारू से सिल्वर स्क्रिन पर कमबैक का काफी बेसब्री से इंतजार है. 


यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik Oops Moment Video: हवा के झोंके से उड़ी रुबीना की ड्रेस, बीच सड़क पर संभाले नहीं संभल पाई



यह भी पढ़ें: Wedding Bells: संजय दत्त की पत्नी संग सालों लिव इन में रहा ये खिलाड़ी, अब 48 की उम्र में इस हीरोइन से रचा रहा है कोर्ट मैरिज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें