Hina Khan No Makeup: हिना खान फैंस की चहेती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने नो-मेकअप लुक शेयर किया है. जहां वह बिना किसी फिल्टर और मेकअप के दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ लिखा है कि फैंस का ध्यान अटक गया है.
Trending Photos
एक्ट्रेस हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने काम, पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल से जुड़े अपडेट शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने एक 'नो फिल्टर' तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्हें एक नए डेस्टिनेशन पर जाने के लिए रोड से नौ घंटे तक का सफर करना पड़ा. अब इस थकान भरे सफर के बाद उनकी हालत क्या है ये तस्वीर में साफ साफ देखा जा सकता है.
हिना ने सुबह 3.13 बजे के टाइम स्टैम्प के साथ लिखा, ''बस पैकअप कर लिया है और रोड से एक नए डेस्टिनेशन की ओर जा रही हूं, जो नौ घंटे का सफर है. उफ्फ! थक गयी... हाल ही में दिन-रात शूटिंग कर रही हूं... यह सच में बहुत मुश्किल है लेकिन मजेदार है.''
क्या क्रिप्टिक पोस्ट है ये
बाद में, उन्होंने एक "नो-फिल्टर सेल्फी" शेयर की. जिसमें वह बेहद थकी हुई लग रही हैं. उन्होंने लिखा, "नींद नहीं आ रही है, थकी हुई हूं, निराश हूं, लेकिन मैं जिंदा हूं."
हिना खान की आने वाली फिल्म
हिना ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में डेस्टिनेशन या डिटेल्स का कोई खुलासा नहीं किया. हालांकि, एक्ट्रेस की 10 मई को फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' रिलीज होने वाली है, जो पंजाबी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और शिंदा ग्रेवाल भी हैं.
इनपुट: एजेंसी