रूपाली गांगुली भी छोड़ रहीं Anupamaa? शो में होंगे बड़े बदलाव; नजर आएंगे नए किरदार
Rupali Ganguly: टीवी शो `अनुपमा` के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं और कई नए चेहरे शो का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो छोड़ सकती हैं.
Rupali Ganguly To Quit Anupamaa: टीवी का सबसे फेमस और देखे जाने वाला शो 'अनुपमा' काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो से अब तक कई बड़े चेहरे गायब हो चुके हैं. हालांकि, शो की जान कहे जाने वाली रूपाली गांगुली फिलहाल शो में बनी हुई हैं. लेकिन अब उनके किरदार को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिनसे इस शो को देखने वाले और रूपाली के फैंस को हैरान कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं मेकर्स शो में बड़े बदलाव की योजना बना रहे हैं.
वे शो में कुछ नए किरदार और चेहरे लाने के प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में पिछले 4 साल से अपने दमदार अभिनय और अपने किरदार से शानदार पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली के शो छोड़ सकती हैं. अपनी दमदार अदाकारी से 'अनुपम' का किरदार निभाने वाली रूपाली ने शो को शुरुआत से ही संभाल रखा है. लेकिन अब खबर है कि अगले तीन महीनों में वे शो से विदाई ले सकती हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
क्या सच में शो छोड़ेंगी रूपाली गांगुली?
'अनुपमा' अपनी इमोशनल कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस है, लेकिन हाल ही में इसमें कई बदलाव हुए हैं. आलिशा परवीन ने शो छोड़ा और उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है. इसके अलावा, शो में 15 साल का लीप दिखाया गया है, जिसमें कहानी नए किरदारों प्रेम (शिवम खजुरिया) और राही (अद्रिजा रॉय) पर फोकस हो गई है. इससे रूपाली का स्क्रीन टाइम काफी कम हो गया है. खबरों के मुताबिक, रुपाली का शो से जाना तब हो सकता है, जब कहानी नए लीड्स के बीच लव ट्रायंगल पर पहुंचेगी.
कैसे झेल पाएंगे दर्शक ये बड़ा बदलाव
अगर ऐसा हुआ, तो ये शो के लिए बड़ा मोड़ होगा. 'अनुपमा' के किरदार में रुपाली की परफॉर्मेंस ने शो को टॉप पर पहुंचाया है और उनके जाने से दर्शकों के लिए बड़ा बदलाव होगा. नई कहानी और किरदारों ने शो में ताजगी तो लाई है, लेकिन रूपाली का जाना दर्शकों के लिए एक खालीपन छोड़ सकता है. ऐसे में उनके फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि ऐसा न हो. अब देखना ये है कि मेकर्स इस बदलाव को कैसे संभालते हैं. पिछले कुछ हफ्तों से ये चार्ट-टॉपिंग शो अपनी नंबर 1 पोजीशन खो चुका है. हाल में 52वें हफ्तें मे ये चौथे स्थान पर है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.