Jhalak Dikhla Jaa 10 Finale: झलक दिखला जा के सीजन 10 का इस हफ्ते फिनाले टेलीकास्ट होने जा रहा है. फिनाले एपिसोड पर कई सितारे डांसिंग शो के मंच पर चार-चांद लगाते नजर आएंगे.
Trending Photos
Jhalak Dikhla Jaa 10 Finale Episode Update: झलक दिखला जा सीजन 10 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. बस कुछ ही दिनों की देरी है जब डांसिंग रिएलिटी शो की ट्राफी कोई एक कंटेस्टेंट अपने नाम कर लेगा. झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa Finale) का फिनाले एपिसोड भी धमाल का होने वाला है, रिपोर्ट्स के अनुसार एपिसोड को जबरदस्त एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई सितारे शिरकत करते नजर आएंगे. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अलावा फिनाले एपिसोड में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) पहुंचने वाले हैं. साथ ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलवात भी डांसिंग शो में बतौर गेस्ट आएंगे.
डांसिंग मंच पर वरुण-कृति की मस्ती से आएगा मजा
झलक दिखला जा सीजन 10 के फिनाले एपिसोड में वरुण धवन (Varun Dhawan New Movie) औऱ कृति सेनन (Kriti Sanon Upcoming Film) रंग जमाते दिखाई देंगे. वरुण धवन-कृति सेनन (Varun Dhawan and Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. साथ ही कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने का काम भी करेंगे.
आयुष्मान-जयदीप के आने से जमेगी फिनाले एपिसोड में रोनक
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) औऱ जयदीप अहलवात (Jaideep Ahlawat) अपनी फिल्म एक्शन हीरो का प्रमोशन करते दिखेंगे. एक्टर्स के डांसिंग शो में आने से फिनाले एपिसोड में चार-चांद लग जाएंगे. बता दें फिनाले राउंड से पहले दो डांसिंग जोड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. सेमीफाइनल में निया शर्मा (Nia Sharma) और नीति टेलर (Niti Taylor) को एविक्शन झेलना पड़ा था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर