Kahaani Ghar Ghar Kii: 'कहानी घर घर की' की 'पार्वती' ने 8 सालों तक किया दर्शकों के दिलों पर राज, आज भी जहन में ताजा हैं शो की यादें 
Advertisement
trendingNow12104415

Kahaani Ghar Ghar Kii: 'कहानी घर घर की' की 'पार्वती' ने 8 सालों तक किया दर्शकों के दिलों पर राज, आज भी जहन में ताजा हैं शो की यादें 

Ekta Kapoor Serial: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने दर्शकों को कई टीवी टीवी सीरियल दिए, जिनकी यादें आज भी दर्शकों के जहन में कहीं न कहीं ताजा है. उन्हीं में से एक याद है 'कहानी घर घर की' में नजर आने वाली 'पार्वती' की, जिसका किरदार साक्षी तंवर ने निभाया था.

'कहानी घर घर की' की 'पार्वती' ने 8 सालों तक किया दर्शकों के दिलों पर राज, आज भी जहन में ताजा हैं शो की यादें 

Kahaani Ghar Ghar Kii Serial: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की गलियों तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने टीवी को और दर्शकों को कई ऐसे चेहरे दिए हैं, जिनको भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. खास कर ९० के दशक से लेकर अब तक कई टीवी शो वो ला चुकी हैं और उनके शो से कई चेहरों को जबरदस्त पहचान मिली और ऐसी पहचान मिली की वो टीवी स्टार्स फिल्मों में भी नजर आते हैं. 

हालांकि, हम यहां किसी स्टार के बारे में बात नहीं करेंगे. हम यहां इस टीवी सीरियल के बारे में बात करें, जिसने कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया और इस सीरियल की यादें आज भी कहीं न कहीं दर्शकों के जहन में ताजा है. यहां हम बात कर रहे हैं साल 2000 में शुरू होने वाले टीवी सीरियल “कहानी घर-घर की” के बारे में. ये उस दौर का सबसे हिट और फेमस टीवी सीरियल था. इसको देखने के लिए मम्मियां फटाफट घर का काम खत्म करके टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं. 

fallback

8 सालों तक किया दर्शकों के दिलों पर राज 

इस शो में कई ऐसे किरदार थे, जिनको दर्शक अपने घर कि सदस्यों की तरह समझने लगे थे. जैसे शो में नजर आने वाली पार्वती, जिसका किरदार साक्षी तंवर ने निभाया था और इसी शो से उनको घर-घर में पहचान मिली और आज के समय में एक शानदार एक्ट्रेस हैं, जो फिल्मों में नजर आती हैं. ये टीवी सीरियल 2000 से 2008 तक चला था, जिसने इन 8 सालों के दौरान दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. इस धारावाहिक में कई मुख्य किरदार हुआ करते थे, जिनमें से कुछ अब बड़े पर्दे पर नजर आए हैं और कुछ दूसरे टीवी सीरियल में नजर आते हैं. 

fallback

इन किरदारों को मिली घर-घर में पहचान 

खास बात ये है कि इस धारावाहिक की धुन सुनते ही घर का माहौल पारिवारिक सा होने लगता था. ये शो एक ऐसी कहानी थी जो हर घर की कहानी बन गई थी. इस धारावाहिक में पार्वती के अलावा ओम, कमल, बाबूजी, छाया और पल्लवी जैसे किरदार नजर आया करते थे. ये शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक अलग जगह रखता है और काफी समय से खबर आ रही हैं कि शो का दूसरी सीजन भी आ रहा है, लेकिन कब इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और अगर ऐसा होता है तो क्या वो पहले वाले शो की जगह ले पाएगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

Trending news