कॉमेडियन कपिल शर्मा जब भी कुछ करते हैं तो हमेशा हट कर करते हैं. हाल ही में कपिल ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो अब ट्विटर पर केस करना चाहते हैं. जानिए क्या है माजरा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सेंस ऑफ ह्यूमर के तो सब दीवाने हैं. हाल ही में कपिल ने नेटफ्लिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में कपिल शर्मा ने अपने पुराने विवादों और मालदीव ट्रिप के बारे में बताया. इसे जानने के बाद आप भी कहेंगे वाकई एक ट्वीट कितना भारी पड़ गया.
इस वीडियो में कपिल ने कहा कि 'वो मालदीव गए. वहां पर जब पहुंचे तो होटल के स्टॉफ से कहा कि मुझे यहां पर ऐसा कमरा दो जिसमें इंटरनेट ना हो. फिर उन्होंने पूछा कि क्या आप शादी करके आएं हैं. मैंने उनसे कहा-नहीं मैं ट्वीट करके सीधा आया हूं.'
कपिल ने वीडियो में आगे कहा- 'आप यकीन नहीं करेंगे. मैं जितने भी दिन वहां पर रहा मेरा 9 लाख रुपये का खर्चा हुआ. इतना खर्चा तो मेरा पूरी जिंदगी की पढ़ाई में भी नहीं हुआ. जितना कि मैंने वो एक लाइन लिखकर खर्चा करवा लिया. मैं सीरियसली ट्विटर पर केस करना चाहता हूं. कई बार ट्विटर वाले पॉलीटीशियन के ट्वीट पर नीचे लिख देते हैं मैनीपुलेटेड ट्वीट. तो मेरे ट्वीट के नीचे भी लिख देते कि ड्रंक ट्वीट, इसे इग्नोर करो. मेरे पैसे बच जाते.'
ट्वीट विवाद पर बोले कपिल
कपिल शर्मा ने कहा कि 'मैंने अभी तक जितने ट्वीट किए हैं उनके बारे में भी मैं कुछ कहना चाहता हूं. सारे ट्वीट मैंने नहीं किए थे. कुछ ट्वीट जैक डैनियल के थे. कुछ जॉनी वॉकर के थे. हालांकि कुछ तो मेरे ही थे लेकिन छोटी-छोटी चीजों के लिए आप किसी कलाकार को ब्लैक लिस्ट तो नहीं कर सकते ना.'
इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कैप्शन के साथ शेयर किया. कपिल ने लिखा- 'नेटफ्लिक्स को बिल्कुल मत बताना कि मैंने फुटेज लीक कर दिया है. मैंने अभी तक नहीं किया है.'
इसे भी पढ़ें: इस बार बैकलेस गाउन पहनकर ऐसे चलीं उर्फी जावेद, हुस्न से ज्यादा कातिलाना अदाएं उड़ाएंगी होश!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें