KRK SHOCKING Claims: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मिका सिंह कई दिनों से अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें की. इसी बीच उन्होंने दावा किया कि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल आर खान (केआरके) के घर पर बवाल किया था. अब केआरके ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए एक वीडियो बनाया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में बताया कि कपिल और मिका शराब के नशे में उनके मुंबई वाले घर पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया कि उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोका और जब उन्होंने बात नहीं मानी, तो गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा. केआरके ने बताया, 'मिका सिंह ने दावा किया कि कपिल और वे मेरे मुंबई घर पर बदतमीजी करने आए. असलियत ये है कि दोनों शराब के नशे में थे. वे गार्ड से मुझे बुलाने की जिद कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया'. 



केआरके ने किए शॉकिंग खुलासे 


केआरके ने आगे बताया, 'फिर उन्होंने मेरे घर के नीचे फोटो खिंचवाई और मुझसे मिलने की जिद करने लगे. दोनों नशे में थे और घर के बाहर जाने से मना कर रहे थे, इसलिए गार्ड को उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा. उन्हें वहां से भगा दिया गया. उस रात कपिल ने कुछ ट्वीट्स किए थे. सुबह जब मैंने देखा तो उन पर रिएक्ट किया'. केआरके ने ये भी बताया कि अगले दिन मिका ने उनसे माफी भी मांगी था. उन्होंने बताया, 'मिका और मैं पड़ोसी हैं. इसलिए मैं अगले दिन उनके घर गया और उन्हें समझाया'.


Squid Game 2: दूसरे सीजन के रिलीज होते ही मुसीबत में फंसे एक्टर, अश्लील कंटेंट शेयर करने पर मचा वबाल


बोले- मीका ने मुझसे मांगी थी माफी


केआरके ने बताया, 'मैंने चेतावनी दी कि ये दोबारा न हो. इसके बाद मिका ने मुझसे माफी मांगी थी'. गौरतलब है कि मिका ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 2012-13 के आसपास कपिल शर्मा केआरके से इतने नाराज थे कि उन्होंने केआरके के घर जाकर बवाल मचाया था. मिका ने कहा, 'कपिल चाहते थे कि मैं उन्हें केआरके के घर ले जाऊं और उनसे झगड़ा करूं. सुबह 4-5 बजे हम उनके घर गए, लेकिन केआरके घर पर नहीं थे. कपिल ने उनके घर के शीशे तोड़ दिए और बवाल किया'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.