इस शो की कहानी हमेशा ही एक रोलरकोस्टर राइड रही है. कई बार प्रज्ञा और अभि (Pragya and Abhi) एक दूसरे से अलग होते रहे हैं और अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर इन दोनों के अलग होने का समय आ गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: शब्बीर अहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) और सृति झा (Sriti Jha) स्टारर टीवी शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले कुछ सबसे लंबे वक्त तक चले टीवी शोज में से एक है. काफी समय तक ये शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना रहा है और फैंस को इस शो के लीड किरदारों की कैमिस्ट्री काफी पसंद है. ये शो इतना पॉपुलर है कि अब तो घर-घर में लोग प्रज्ञा व अभि को पहचानने लगे हैं.
फिर अलग हो जाएंगे प्रज्ञा-अभि?
हालांकि इस शो की कहानी हमेशा ही एक रोलरकोस्टर राइड रही है. कई बार प्रज्ञा और अभि (Pragya and Abhi) एक दूसरे से अलग होते रहे हैं और अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर इन दोनों के अलग होने का समय आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्ञा और अभि (Pragya and Abhi) फिर एक बार अलग हो जाएंगे और इसके पीछे वजह है शो में आने जा रहा एक बड़ा लीप.
मेहरा परिवार ने स्वीकारा प्रपोजल
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में बदलते हालातों के चलते अभि को 10 साल के लिए जेल जाना पड़ेगा. उधर मेहरा परिवार ने तनु का प्रपोजल स्वीकार कर लिया है और वे केस जीतना चाहते हैं. इसके चलते अब एक बड़ी संभावना बन रही है कि कुछ वक्त के लिए शो को बिना अभि के चलाया जाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि 10 साल का लीप देकर मेकर्स नया प्लॉट शुरू करें.
गोआ में हो रही है शो की शूटिंग
बता दें कि कोविड के चलते शो की शूटिंग इस वक्त महाराष्ट्र से गोआ शिफ्ट कर दी गई है. महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन और शूटिंग को लेकर चल रही पाबंदियों के चलते मेकर्स ने गोआ में इस शो को शूट करने का फैसला किया है. हालांकि गोआ में भी कोविड के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है और शूटिंग को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ऐसे में देखना होगा कि शो की कहानी क्या मोड़ लेती है.
ये भी पढ़ें
Kaun Banega Crorepati 13: करोड़ों जीतने का एक और मौका, दीजिए Amitabh Bachchan के इस सवाल का जवाब
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें