इस कंटेस्टेंट को जिताने के लिए खुलेआम हो रही Bigg Boss 15 में धांधली? शो में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11068113

इस कंटेस्टेंट को जिताने के लिए खुलेआम हो रही Bigg Boss 15 में धांधली? शो में हुआ खुलासा

Bigg Boss 15 से जुड़ा नया खुलासा हुआ है. इस शो में आए सपोर्टर ने कहा कि उसने पूरी सेटिंग कर दी है और अब उसे जीतने से कोई भी रोक नहीं पाएगा.

सलमान खान

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' में वोटिंग में धांधली हो रही है. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि राहुल महाजन ने शो में आकर खुद किया. राहुल महाजन 'बिग बॉस' के 'वीकेंड का वार' में राखी सावंत के सपोर्टर बनकर आए थे. इस दौरान राहुल महाजन ने सबके सामने ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

  1. बिग बॉस से जुड़ा नया खुलासा
  2. इस कंटेस्टेंट ने तोड़ी चुप्पी
  3. वायरल हो रहा वीडियो

हो रही है धांधली

राहुल महाजन के अलावा बाकी घरवालों को सपोर्ट करने के लिए सेलेब्स 'वीकेंड का वार' में आए थे. इस दौरान राहुल महाजन ने राखी सावंत से कहा कि 'इस बार मैंने वोटिंग की पूरी सेटिंग कर दी है तू ही जीतेगी. बाहर वोटिंग बूथ लगा है. कोई भी वोटिंग बटन दबाएगा वोट राखी को ही जाएगा.'

हर जगह से मिलेगा वोट

इसके साथ ही राहुल ने राखी से कहा- 'किसी भी बटन को दबाने पर वोट तुझे ही जाएगा. फिर चाहे बटन मोबाइल का हो या फिर लिफ्ट का. मुंबई की अगर कोई लिफ्ट में भी बटन दबाएगा तो वोट सीधे राखी को ही जाएगा.' राखी जवाब में कहती हैं- 'मैं तेरे पर विश्वास नहीं करती.'

राहुल ने की राखी के पति की पिटाई

राहुल महाजन ने कहा- 'राखी तेरा पति किसी के साथ बैठा हुआ था. मैं गया और उसकी खूब पिटाई की. अब वो तेरा फोटो लेकर बैठा है घर पर और रोज तेरी पूजा करता है. हार डालकर.' जवाब में राखी कहती हैं- 'अरे! मैं जिंदा हूं तो क्यूं मेरी फोटो पर हार डालकर बैठा हुआ है. मैं मर तो नहीं गई ना.'

कलर्स ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'राखी और राहुल के बीच हो रही मस्ती से क्या याद आती आपको अपने भाई बहन की?'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

2 हफ्ते और आएगा 'बिग बॉस 15'

इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अब दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया है. यानी कि अब ये शो दो और हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करेगा. ये गुड न्यूज घरवालों को किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान ने खुद दी. एक्टर ने घरवालों से कहा - 'एक गुड न्यूज है कि ये शो दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड हो रहा है.' इसे सुनकर सभी घरवाले हैरान हो गए तो वहीं राखी सावंत खुशी के मारे चिल्ला पड़ीं.

 

यह भी पढ़ें-  सिर्फ शर्ट में अनन्या पांडे को देख खुद को रोक नहीं पाए शाहिद कपूर, किया ये कमेंट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news