Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के घरेलू झगड़े लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. राखी आए दिन अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर नए नए आरोप लगाकर सनसनी फैला रही हैं. हाल ही में राखी ने फिर ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिससे सबके कान खड़े हो गए हैं. दरअसल, राखी की मां का कुछ समय पहले ही कैंसर से निधन हुआ है. अब राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने आदिल के लिए कहा, तुमने मेरी मां को मारा है. आज टाइम पर मेरी मां का इलाज हो जाता तो शायद वो नहीं मरती. तुमने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, कहीं का नहीं छोड़ा अपनी बीवी को, रास्ते पे ला दिया, कंगाल कर दिया तुमने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राखी ने आगे कहा, जब वह बिग बॉस मराठी में जा रही थीं तो उन्होंने आदिल को 10 लाख का चेक दिया था लेकिन इलाज के लिए आदिल ने वो पैसे दिए ही नहीं. मेरी मां कैसे मरी, आदिल दुर्रानी की वजह से मरी. उस वक्त एक छोटी सर्जरी थी अगर टाइम पर पैसे दे देता तो मां बच जाती, वो मेरे ही पैसे थे, वो तो भिखारी है, उसके पास कुछ नहीं है.राखी ने आदिल के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी और बोलीं, आदिल ने फाइनली डिसीजन ले लिया है कि वो तनु के साथ रहेगा, कल मुझे दिया है उसने, मैं जा रहा हूं तुम्हें छोड़ के, तनु के पास, मैं उसके साथ रहूंगा.


राखी ने आगे कहा, उसने मुझे बॉलीवुड में आने के लिए सीढ़ी के तौर पर यूज किया है. मुझे स्टार बनने के लिए सीढ़ी बनाया है. मेरे सारे पैसे ले लिए. मेरे पास सारे प्रूफ हैं. उसने मुझे इमोशनली, फिजिकली, मेंटली यूज किया है. शादी के बाद मुझे पता चला कि उसके अगेंस्ट मैसूर में कई क्रिमिनल केसेस हैं.बता दें कि राखी ने दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल जुलाई में आदिल से निकाह किया था.