शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपनी मालदीव वेकेशन के दौरान Oops मोमेंट का शिकार हो गईं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) कुछ दिनों पहले ही अपने पति पराग त्यागी के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं. उनकी छुट्टियां काफी मजेदार रहीं. वहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे Oops मोमेंट का शिकार हो गई हैं. अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस वीडियो में तेज हवाओं के बीच क्रूज पर टाइटैनिक वाला पोज दे रही थीं. इस दौरान उनके पति पराग त्यागी भी साथ थे. शेफाली ने इस दौरान लेस स्टाइल व्हाइट ड्रेस कैरी की थी, जो कि तेज हवाओं के कारण उड़ने लगी और वो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं. इस मोमेंट को शेफाली ने बड़ा कैजुअली हैंडल किया है.
इस मोमेंट के बाद भी शेफाली (Shefali Jariwala) का उस पर कोई ध्यान नहीं गया और वो बिंदास पोज देती रहीं. अब दो दिनों पहले ही शेफाली ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. भले ही शेफाली को इससे कोई फरक न पड़ रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उस मोमेंट को पकड़ लिया और एक्ट्रेस को कमेंट्स कर ट्रोल कर रहे हैं.
किसी ने कहा, 'हवा में उड़ाता जाए', किसी ने लिखा, 'हमें सब दिख गया' और भी कई ने अलग-अलग कमेंट किए हैं. वैसे बता दें, शेफाली कुछ दिनों पहले मालदीव में वेकेशन मनाने गई थीं. अपनी इस वेकेशन को शेफाली ने खूब एन्जॉय किया. जैसे ही शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) मालदीव से लौटीं वे सिक्किम भी गईं और वहां भी उनकी ट्रिप मजेदार रही. बता दें, शेफाली को आखिरी बार पिछले साल 'बिग बॉस 13' में देखा गया था. बड़े लंबे वक्त के बाद वे टीवी स्क्रीन पर नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने कैमरे के सामने बदले कपड़े, शाहिद कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें