Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार के बाद से नहीं दिखीं Shehnaaz Gill, अब इस दिन देखेगी पहली झलक!
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद से फैंस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की एक झलक देखने के लिए बेकरार है. ऐसे में अब वो जल्द ही एक्ट्रेस को देख सकेंगे.
नई दिल्ली: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 24 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनकी खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी इस हादसे के बाद बिखर गईं. दोनों के कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए. अब शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म 'हौसला रख' की डबिंग शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि क्या शहनाज काम पर वापसी कर रही हैं.
जल्द रिलीज होगा शहनाज की फिल्म का ट्रेलर
वैसे अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काम पर वापसी कब से करेंगी, लेकिन उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म में मेल लीड में नजर आने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने हालिया ट्वीट में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर 2021 को रिलीज होने वाला है, यानी पोस्टर रिलीज होने में बस अब एक दिन ही बचा है. सोमवार दोपहर एक बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के निधन के बाद एक्ट्रेस को लोग उनकी फिल्म के ट्रेलर में पहली बार देख सकेंगे.
फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) के ट्रेलर रिलीज के अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लोगों से साझा की है. फिल्म को मेकर्स 15 अक्टूबर को रिलीज करेंगे, यानी फिल्मों को दशहरे पर दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. शहनाज गिल और सोनम बाजवा स्टारर दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का नया पोस्ट भी सामने आया है, जो कि शानदार लग रहा है.
फैंस कर रहे शहनाज के लिए दुआ
वैसे बता दें, अब तक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का कोई सोशल मीडिया पोस्ट सामने नहीं आया है. न ही उन्हें सिद्धर्थ (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद से स्पॉट किया गया है. वैसे ये वीडियो उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का लग रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोग अब जानने चाहते हैं कि उनकी फेवरेट शहनाज गिल अब कैसी हैं. शहनाज के परिवार की ओर से भी शहनाज की हालत को लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी गई है. वहीं इंडस्ट्री के कई साथियों का कहना है कि वो अभी इस दुख से उबर रही हैं.
40 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा-अनुज के रोमांस में वनराज डालेगा खलल, काव्या का जलन से होगा बुरा हाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें