शहीर शेख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, वेब सीरीज के लिए आए साथ
Advertisement
trendingNow1777834

शहीर शेख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, वेब सीरीज के लिए आए साथ

शिल्पा शिंदे जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज 'पौरशपुर' (Paurashpur) में नजर आएंगी. इसमें वह मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में इस वेब सीरीज का एक टीजर भी सामने आया था.

शहीर शेख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, वेब सीरीज के लिए आए साथ

नई दिल्लीः बिग बॉस 11 की विजेता अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर बनी हुई थीं. कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री ने 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टीवी पर वापसी की थी, पर शो के निर्माताओं से मतभेद होने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था.

कुछ समय पहले शिल्पा ने कहा था कि वह जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज 'पौरशपुर' (Paurashpur) में नजर आएंगी. इसमें शिल्पा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में इस सीरीज का टीजर भी सामने आया है.

 

राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा शिंदे टीवी अभिनेता शहीर शेख के साथ वेब सीरीज 'पौरशपुर' में रोमांस करती नजर आएंगी. टीजर में अभिनेत्री राजकुमारी के दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. शिल्पा और शहीर के अलावा, इस वेब सीरीज में मिलिंद सोमन, साहिल सलाथिया, अन्नू कपूर जैसे कई बड़े अभिनेता काम कर रहे हैं. प्रोमो के बैकग्राउंड म्युजिक में अन्नू कपूर की आवाज सुनाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंः मालवी मल्होत्रा ने सुनाई अपनी आपबीती, जानें कैसे बची उनकी जान

अल्ट बालाजी एप पर रिलीज होगी सीरीज
यह वेब सीरीज अल्ट बालाजी एप पर रिलीज होगी. सीरीज में एक साम्राज्य, संघर्ष और सत्ता हथियाने के लिए चल रही राजनीति को दिखाया जाएगा. शिल्पा शिंदे और शहीर शेख पहली बार किसी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. इस बड़े बजट वाली वेब सीरीज की शूटिंग के लिए एक भव्य सेट बनाया गया है.

 

1999 से शिल्पा टीवी की दुनिया में हैं सक्रिय
शिल्पा ने टेलीविजन पर साल 1999 में डेब्यू किया था. वह सीरियल 'भाभी' में निभाए रोल से सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद वह कई शोज में नजर आ चुकी हैं. शिल्पा दो तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news