Shivangi Joshi: एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के साथ फोटो वायरल होने के बाद से ही टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस तस्वीर ने कुशाल और शिवांगी की डेटिंग की अफवाहों को जोर दिया. 18 मई को, अपने बर्थडे पर शिवांगी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर चल रही अटकलों पर बात की. अफवाहों में से एक यह थी कि शिवांगी अपने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के को-स्टार और कथित एक्स मोहसिन खान के साथ हाथ मिला रही है. हालांकि, शिवांगी के बयान को बाद में तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. लेकिन अब टीवी स्टार ने इन खबरों और अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा नोट लिया और उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश करने के लिए जमकर लताड़ लगाई. शिवांगी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखा, ''मैं लोगों के एक ग्रुप द्वारा मेरी बातों का गलत मतलब निकालने और उन्हें गलत तरीके से पेश करने के लिए काफी निराश हूं. हाल ही में एक इवेंट में मुझसे चारों ओर चल रही कई अफवाहों के बारे में एक जेनरिक सवाल पूछा गया था, जिसका मैंने जवाब दे दिया.''


Rubina Dilaik: 'टीवी की छोटी बहू' का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, पोस्ट कर फैंस से की रिक्वेस्ट


'मेरे रिएक्शन को वॉयसओवर के साथ बदल दिया गया'
शिवांगी जोशी ने आगे लिखा, ''मैंने जवाब देते हुए कहा, 'अफवाहें इसीलिए हैं, है ना? वे आते हैं और चले जाते हैं.' दुर्भाग्य से, मेरे रिएक्शन को वॉयसओवर के साथ बदल दिया गया और इसका नतीजा यह हुआ कि बहुत सारे कमेंट और बयान ने मेरे और मेरे परिवार को धक्का पहुंचाया.'' कुशाल टंडन के साथ थाईलैंड से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर भी एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी में लोगों के दखल देने की बात की.


'मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें'
एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने अपनी प्राइवेट लाइफ को हमेशा निजी रखा है और इसके बारे में खुले मंचों पर बात करने से परहेज किया है. इसलिए, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें. जब समय सही होगा, आपको पता चल जाएगा. लेकिन किसी के जेनरिक कमेंट का फायदा उठाना और उन्हें और उनके परिवारों को कोसना बिल्कुल भी ह्यूमन नहीं है.'' शिवांगी ने आखिर में कहा, ''मैं सभी का सम्मान करती हूं और बदले में भी यही चाहती हूं. धन्यवाद.''



शिवांगी और मोहसिन के साथ काम करने की अफवाह
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद शिवांगी और मोहसिन के एक और शो में साथ काम करने की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब शो के निर्माता राजन शाही ने अपने एक इंटरव्यू में दोनों का जिक्र किया. बाद में, राजन शाही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों की एक तस्वीर भी शेयर की. ऐसे में अपनी बर्थडे पार्टी के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा था, ''ये बहुत ही कमाल की बात होगी. राजन सर, डीकेपी तो मेरे लिए मतलब फैमिली जैसी है.''


Aishwarya Rai Bachchan ने बेटी आराध्या के साथ मनाया मां का जन्मदिन, फोटोज में मिसिंग दिखे अभिषेक बच्चन


शिवांगी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
शिवांगी जोशी यह नहीं जानती थीं कि राजन शाही ने मोहसिन के साथ उनकी फोटो शेयर की है. ऐसे में उन्होंने कहा, ''जब होगा आपको पता चल जाएगा.'' इसके बाद शिवांगी के बयानों को वॉयसओवर के साथ तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिससे सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराज हो गए और उन्हें खूब ट्रोल किया.