नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Death) की अचानक मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है. उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे एक्टर ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ की इस मौत ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की यादों को ताजा कर दिया है. जिस तरह सुशांत के चले जाने से उनके फैंस हताश थे, उसी तरह सिद्धार्थ की मौत ने भी लोगों को झकझोर दिया है. दोनों के निधन की परिस्थितियों में अंतर है, मगर जाने का अंदाज एक जैसा है- अचानक और अप्रत्याशित.


सिद्धार्थ और सुशांत की पुरानी फोटो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ (Siddharth Shukla Demise) के निधन के बाद अब सुशांत (SSR Death) के साथ उनकी पुरानी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. सुशांत और सिद्धार्थ के फैंस इस फोटो को देख इमोशनल हो रहे हैं और अपने दिल का दर्द बयां कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत भी ट्रेंड होने लगे हैं. फैंस सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ को मनोरंजन जगत की बड़ी हानि बता रहे हैं.  


 



 


टीवी से शुरू किया था करियर


सुशांत और सिद्धार्थ (Sushant And Siddharth Death) दोनों ने ही टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और इन्हीं धारावाहिकों से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. सुशांत को 'पवित्र रिश्ता' तो सिद्धार्थ को 'बालिका वधू' से शोहरत मिली थी. दोनों ही कलाकारों ने बाद में फिल्मों की तरफ रुख किया था. सुशांत तो बड़े परदे का हिस्सा बनने के बाद फिल्मों के होकर रह गये, वहीं सिद्धार्थ को जहां मौका मिला, वहीं उन्होंने अपना हाथ आजमाया था. सिद्धार्थ की लोकप्रियता उस वक्त खूब बढ़ी, जब उन्होंने 'बिग बॉस 13' का खिताब अपने नाम किया था.  


सिद्धार्थ को था न्याय का इंतजार


पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन के बाद सिद्धार्थ ने उनके केस को सीबीआई को सौंपे जाने का समर्थन किया था. सुशांत के फैंस उनका यह ट्वीट फर शेयर कर रहे हैं. 19 अगस्त 2020 में किये गये इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा था- सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है..सीबीआई केस ले रही है. जीत के लिए आंदोलन करने वालों और परिवार को बधाई. उम्मीद है सच जल्द बाहर आएगा. अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई है. हालांकि, सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही सिद्धार्थ जा चुके हैं. 


गुरुवार सुबह हुई मौत


बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhart Shukla) को गुरुवार सुबह यानी 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक के कारण और मौत की परिस्थितियां जानने के लिए सिद्धार्थ (Siddharth Shukla Postmortem) के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी. 


ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla ने तोड़ दी SidNaaz की जोड़ी, प्यारे कपल ने जीते थे लाखों दिल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO-